
कुशीनगर की मूल निवासी PCS अधिकारी सल्तनत परवीन की शादी में दूल्हा हेलीकॉप्टर से आया। क्षेत्र में यह निकाह काफी चर्चा में चल रहा है। बता दें कि सलेमगढ़ दर्जी टोला निवासी नसीम खान की बेटी PCS अधिकारी सल्तनत परवीन इस समय महोबा की एसडीएम के पद पर तैनात हैं। परवीन ने आरंभिक शिक्षा गांव से ही की थी लेकिन बाद में लखनऊ सेटल हो गईं और लखनऊ यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशन पढ़ी और IAS की भी तैयारी यही से की।
घर वालों के मुताबिक उनकी शादी लखनऊ के प्रसिद्ध हीरा कारोबारी अहमद रजा खान के साथ हुई । सल्तनत परवीन और उनके पिता ने शादी परंपरागत तरीके से गांव में करने का फैसला किया था इसी क्रम में बुधवार की शाम को पूरे जश्न भरे माहौल में बारात उनके गांव पहुंची। खुद उनके दूल्हे अहमद रजा खान हेलीकॉप्टर से पहुंचे।इसके लिए सलेमगढ़ के जूनियर हाई स्कूल के मैदान में हेलीपैड बनाया गया था। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए गांव में और हेलीपैड के पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस शादी को देखने के लिए सलेमगढ़ ही नहीं, आसपास के कई गांवों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और रिश्तेदार पहुंचे थे। बता दें कि सल्तनत के शौहर को लखनऊ का डायमंड स्टार भी कहा जाता है।
Updated on:
10 Apr 2025 02:12 pm
Published on:
10 Apr 2025 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
