25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुशीनगर में हेलीकॉप्टर से पहुंचा दुल्हा…SDM दुल्हनिया का शौहर है डायमंड स्टार

कुशीनगर के सलेमगढ़ में महोबा की एसडीएम सल्तनत परवीन के निकाह में दूल्हा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा। उनका निकाह लखनऊ के प्रसिद्ध हीरा व्यवसायी डायमंड स्टार अहमद रजा खान से तय हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

कुशीनगर की मूल निवासी PCS अधिकारी सल्तनत परवीन की शादी में दूल्हा हेलीकॉप्टर से आया। क्षेत्र में यह निकाह काफी चर्चा में चल रहा है। बता दें कि सलेमगढ़ दर्जी टोला निवासी नसीम खान की बेटी PCS अधिकारी सल्तनत परवीन इस समय महोबा की एसडीएम के पद पर तैनात हैं। परवीन ने आरंभिक शिक्षा गांव से ही की थी लेकिन बाद में लखनऊ सेटल हो गईं और लखनऊ यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशन पढ़ी और IAS की भी तैयारी यही से की।

यह भी पढ़ें: नहीं ये मेरी बच्ची नहीं है… पिता ने चौदह माह की बेटी को सड़क पर पटका, जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है मासूम

हेलीकाप्टर से निकाह के लिए पहुंचा दुल्हा, देखने की मची होड

घर वालों के मुताबिक उनकी शादी लखनऊ के प्रसिद्ध हीरा कारोबारी अहमद रजा खान के साथ हुई । सल्तनत परवीन और उनके पिता ने शादी परंपरागत तरीके से गांव में करने का फैसला किया था इसी क्रम में बुधवार की शाम को पूरे जश्न भरे माहौल में बारात उनके गांव पहुंची। खुद उनके दूल्हे अहमद रजा खान हेलीकॉप्टर से पहुंचे।इसके लिए सलेमगढ़ के जूनियर हाई स्कूल के मैदान में हेलीपैड बनाया गया था। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए गांव में और हेलीपैड के पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस शादी को देखने के लिए सलेमगढ़ ही नहीं, आसपास के कई गांवों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और रिश्तेदार पहुंचे थे। बता दें कि सल्तनत के शौहर को लखनऊ का डायमंड स्टार भी कहा जाता है।

बड़ी खबरें

View All

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग