कुशीनगर में रविवार की देर रात चोरों ने एक घर में घुसकर जमकर उपद्रव किया। खिड़की तोड़ घर में घुसे इन चोरों ने एक भाई को धारदार हथियार से हमला कर तो दूसरे को गोली मारकर घायल कर दिया।
रविवार देर रात कुशीनगर के पडरौना कोतवाली थाना के जंगल बिशनपुरा में लगभग आधा दर्जन बदमाश खिड़की तोड़कर एक घर में घुसकर लूटपाट की घटना को दिए अंजाम। जब दो भाइयों ने इनका विरोध किया तो उन पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर हजारों का सामान लेकर फरार हो गए।
घटना के समय परिवार के सभी लोग सो रहे थे, तभी देर रात को खिड़की तोड़कर सभी बदमाश घर में घुसे और सामान खंगालने लगे। इस दौरान राकेश की नींद खुल गई। उसने चोरों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में राकेश घायल होकर वहीं गिर पड़ा। घर में हो रहे शोर सुनकर परिवार के लोग जग गए, तब चोर भागने लगे।। चोरों को भागते देख दूसरे भाई अशोक ने उनका पीछा किया। लेकिन बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया, गोली अशोक की जांघ में लगी और वह भी वहीं गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
फायरिंग और शोर शराबा सुन ग्रामीण भी चोरों को दौड़ा लिए, परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। घटना से गांव में आक्रोश है। CO सदर सीओ अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। सर्विलांस और स्वाट टीम को जांच में लगाया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।