28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोखरे में नौकायन कर रहे दो युवकों की डूबकर मौत, दो ने तैरकर बचायी जान

कुशीनगर के कुबेरस्थान थानाखेत्र के अन्हारीबारी गांव के पोखरे में हुआ हादसा।

2 min read
Google source verification
Drown

डूबकर मौत

कुशीनगर. कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के अन्हारीबारी गांव के पोखरे में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है । इस दुर्घटना में दो युवकों ने तैर कर अपनी जान बचा ली है। युवक नाव से पोखरे की सैर कर रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मिली जानकारी के मुताबिक, कुबेरस्थान थाना के गांव विकास, कमलेश,जनार्दन तथा अमरेंद्र मंगलवार को गांव के एक पोखरे में नौकायन करने निकले थे। काफी देर तक पोखरे में घूमने के बाद वे वापस लौट रहे थे। किनारे पहुंचने से पहले ही नाव का संतुलन बिगड़ गया। चारों युवक नाव को संतुलित नहीं कर पाए, नतीजतन नाव पलट गई। पानी ज्यादा होने के कारण चारो डूबने लगे। चूंकि कमलेश व अमरेंद्र तैरना जानते थे अत: इन दोनों ने तैर कर अपनी जान बचा ली। परंतु विकास विकास व जनार्दन पानी में डूबने लगे। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों नें पानी में डूब रहे विकास व जनार्दन को बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों गहरे पानी में डूब गए। गांव वालों कुछ ही देर में जनार्दन को ढूढ निकाला।

अचेतावस्था में उसे जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास के शव को करीब.4 चार घंटे बाद पोखरे से निकाला जा सका। दोनों की मौत से गांव के लोग गमगीन है और परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।

पढने में होनहार था विकास
नाव दुर्घटना में असमय ही काल के गाल में समाया विकास कक्षा 9 का छात्र था। अपने मात-पिता की बड़ी संतान होने के कारण सभी को उससे बडी उम्मीदें थी। मृतक के पिता बिगन एक प्राईवेट कंपनी का मुलाजिम होने के कारण सिमित आय होने के बावजूद भी अपने दोनों पुत्रों विकास व विपिन की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते थे। माता सुनीता मंगलवार को ही विकास की सलामती के लिए जीवीत्पुत्रिका का वर्त रखे हुई थी। हादसे का शिकार जनार्दन बेहद गरीब परिवार से ताल्लूक रखता था। बाहर काम करके अपने परिवार की आर्थिक मदद करता था।

By AK Mall

बड़ी खबरें

View All

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग