
अंबेडकर प्रतिमा तोड़ी
जौनपुर. यूपी के जौनपुर जिले में चंदवक थाना क्षेत्र के कसिली मोड़ पर लगी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा सोमवार की रात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी। मंगलवार की सुबह जब इस बात की जानकारी हुई तो गांव के लोग नाराज हो गए और नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही केराकत सीओ समेत सर्किल की फोर्स मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों लोगों को मनाने की कोशिश की और नई प्रतिमा लगवाकर मामला शांत कराया।
डा. आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की जानकारी मिलने पर सुबह कसिली मोड़ पर भीड़ जुट गई। लोग पुलिस -प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। किसी ने खबर की तो एसडीएम केराकत चंद्रेश कुमार सिंह, केराकत सीओ नृपेंद्र चंदवक व केराकत थाने की फोर्स के साथ पहुंचे। वहां लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन कोई शांत नहीं हुआ। इसके बाद एसडीएम और सीओ ने नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन देकर शांत कराया। सूचना पर बसपा के केराकत विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष जीतबहादुर यादव भी समर्थकों के साथ पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। देर शाम आजमगढ़ के लालगंज से मूर्ति मंगवाई गई। इसे लोगों ने पसंद नहीं किया। तब दूसरी मूर्ति मंगवा कर शाम सात बजे तक लगवा दी गई। सीओ नृपेंद्र ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन पर कार्रवाई की जाएगी। नईप्रतिमा लगवा दी गई है।
बताते चलें कि इधर पिछले कुछ महीनों में अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि ऐसी घटनाओं के बाद पुलिस की सूझबूझ और लोगों की समझदारी से अब तक मामला बहुत अधिक नहीं बिगड़ सका है। इस बार भी पुलिस की सूझबूझ से लोगों का गुस्सा शांत करा दिया गया है। लोगों का कहना है कि पुलिस को इस बात का पता लगाना चाहिये कि आखिरकार अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने की इन घटनाओं के पीदे कहीं अराजक तत्वों की मंशा अशांति फैलाना या कुछ और तो नहीं।
By Javed Ahmad
Published on:
03 Oct 2018 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
