14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौलाना की अश्लील हरकतों के कारण पढऩे नहीं जा रही थी बच्ची, गिरफ्तार

घबराई बच्ची से परिजनों को बताई घटना तो देर रात थाने पहुंचा परिवार

2 min read
Google source verification
crime

मौलाना की अश्लील हरकतों के कारण पढऩे नहीं जा रही थी बच्ची, गिरफ्तार

इंदौर. मदरसे में पढ़ाई के लिए जा रही 10 साल की बच्ची से मौलाना ने अश्लील हरकत कर दी। हरकत से घबराई बच्ची ने पढ़ाई के लिए जाने से मना किया तो परिवार को शंका हुई। बाद में बच्ची ने मौलाना की हरकत बताई तो देर रात परिवार के लोग पुलिस के पास पहुंचे, पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया।
रोशननगर के धार्मिक स्थल में आसपास की कॉलोनियों के बच्चे कुरान शरीफ की तालीम के लिए जाते है। पहले पहले दूसरे मौलाना तालीम दिया करते थे लेकिन करीब 6 महीने से मौलान अब्दुल रऊफ (55) पिता मो. सुल्तान निवासी खुदाबख्श कॉलोनी बच्चों को कुरान पढ़ाते है। खजराना टीआई प्रीतमसिंह ठाकुर के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11.30 बजे पहुंचे एक परिवार ने मौलाना के खिलाफ अश्लील हरकत की शिकायत की। मामला गंभीर होने से तुरंत वरिष्ठ अफसरों को सूचना देकर कार्रवाई शुरू की गई। इलाके में रहने वाले परिवार की बच्चियां भी कुरान पढऩे के लिए जाती है। एक 10 वर्षीय बच्ची 30 सितंबर को तो पढऩे गए लेकिन 1 अक्टूबर को उसने जाने से साफ इनकार कर दिया। बच्ची काफी खौफ में थी और घबराई हुई थी।परिवार को उसकी हालत देख शंका हुई। परिजनों ने उससे बात कर सच्चाई जानने का प्रयास किया तो मौलाना ही हरकत सामने आ गई। बच्ची ने बताया कि पढ़ाई के बाद मौलाना कुछ बच्चियों को झाड़ू व अन्य काम के लिए रोक लिया करते थे। इस दौरान उन्होंने अश्लील हरकत की। बच्ची की छोटी बहन से भी हरकत की बात कहीं जा रही है लेकिन अभी उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने तुरंत छेड़छाड़ के साथ ही पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। कुछ अन्य बच्चियों के साथ भी हरकत करने की आशंका जाहिर की जा रही थी लेकिन टीआई के कहना है कि अभी किसी और ने शिकायत नहीं की है। मौलाना के रिकॉर्ड की पुलिस जांच कर रही है।
युवती को रास्ते में रोककर छेड़ा, विरोध करने पर दी उठाकर ले जाने की धमकी

घटना शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। युवती एक निजी संस्थान में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए गई थी। शाम को जब वह लौट रही थी उस दौरान आरोपी ने रास्ते में उस पर टिप्पणी की और छेड़छाड करने लगा। एमआईजी टीआई तहजीब काजी के मुताबिक, युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने उसे उठाकर ले जाने की धमकी दी तो युवती घबरा गई। युवती ने हेल्प-हेल्प का शोर मचाया। टीआई के मुताबिक, कुछ दूरी पर पुलिस के सिपाही सादी वर्दी में घूम रहे थे। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग उसकी ओर बढ़े। सिपाहियों ने भी शोर सुना तो वे आ गए और लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया और थाने ले आए। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी शैलेंद्र परिहार मूल निवासी रीवा के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी यहां रहकर सीए की पढ़ाई कर रहा है।