
Big incident in Lakhimpur Kheri 10 people drowned after boat capsized
लखीमपुर खीरी. Big incident in Lakhimpur Kheri 10 people drowned after boat capsized. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां घाघरा नदी (Ghaghra Nadi) में नाव पलट गई। इसमें 10 लोगों के डूबने की सूचना है। घटना खीरी जिले के धौरहरा तहसील के थाना ईसानगर इलाके के मिर्जापुर गांव में घटित हुई है। चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर एक स्टीमर पहुंच चुका है। ग्राम पंचायत मिर्जापुर गांव के आठ से दस लोग नाव लेकर सुबह नदी पार अपने खेत देखने जा रहे थे। वहीं, गांव वालों का कहना है कि नदी में बहकर आई लकड़ी उठाने के लिए गांव के 10 लोग नाव पर सवार होकर गए थे कि अचानक नाव पलटने से हादसा हो गया।
यह लोग डूबे
नाव पर सवार लोगों में सुंदर, त्रिमोहन, अशोक कुमार, ढोड़े, दीपू, सुरेंद्र कुमार, कृपा दयाल, मुरारी, राजू बताए गए हैं। मौके पर एसडीएम धौरहरा रेनू, थाना अध्यक्ष राज करण शर्मा, तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला बचाव दल के साथ मौजूद हैं। वहीं, डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि वह मौके पर पहुंच रहे हैं। जबकि गांव में मौजूद एसडीएम रेनू ने बताया कि अभी कुछ पुष्टि नहीं हो रही है। सूचना के आधार पर हम अलर्ट हैं। राहत बचाव के प्रयास जारी हैं।
Updated on:
20 Oct 2021 12:55 pm
Published on:
20 Oct 2021 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
