1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मृतक के घर पहुंचे विधायक, शोक संवेदना व्यक्त कर दी आर्थिक सहायता

. खेत में घुसकर फसल को बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं को भगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई थी। सूचना के बाद मृतक के घर पहुंचे भाजपा विधायक रोमी साहनी ने परिजनों को ढांढस बनाते हुए तुरंत मदद के रूप में उनकी आर्थिक सहायता की

less than 1 minute read
Google source verification
मृतक के घर पहुंचे विधायक, शोक संवेदना व्यक्त कर दी आर्थिक सहायता

मृतक के घर पहुंचे विधायक, शोक संवेदना व्यक्त कर दी आर्थिक सहायता

लखीमपुर खीरी. खेत में घुसकर फसल को बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं को भगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई थी। सूचना के बाद मृतक के घर पहुंचे भाजपा विधायक रोमी साहनी ने परिजनों को ढांढस बनाते हुए तुरंत मदद के रूप में उनकी आर्थिक सहायता की। इसके अलावा अन्य गरीब तबके के लोगों में विधायक ने 30 हजार की आर्थिक मदद दी।

बता दें कि पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव पटिहन निवासी खुशीराम (60) खेत में खड़ी धान की फसल में पहुंचे आवारा पशुओं को भगाने के लिए गया हुआ था। आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेत में चारों ओर से तार की बाउंड्री बना रखी थी जिसके पास लगे विद्युत पोल से बारिश के बाद अचानक उन तारों में करंट उतर आया था। विद्युत पोल से तार में उतरे करंट की चपेट में आने से किसान बेहोश होकर मौके पर गिर गया था। सूचना पर आनन-फानन में परिजनों ने उसे एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

अचानक हुई घर के कमाऊ सदस्य की मौत से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था। हादसे की सूचना पर पहुंचे विधायक रोमी साहनी ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें मौके पर ही दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। इसके अलावा विधायक ने भानपुर के भोंदूराम, रानी पत्नी जगन्नाथ मीरा देवी, सुलेमान, मकनपुर निवासी कल्लू, बजीर अहमद, राहिना बेगम, शिवरतन, मुकेश भार्गव, रामप्रसाद आदि की भी तुरंत सहायता के 20 हजार रुपए की मदद की।

ये भी पढ़ें:Vikas Dubey Encounter: गैंगस्टर विकास की मौत पर शहीदों के परिजनों ने कहा मिल गया न्याय, पुलिसकर्मियों ने बांटी मिठाई


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग