सदर विधायक योगेश वर्मा के मुताबिक, पिछले कई दिनों से अवैध खनन की शिकायत उन्हें मिल रही थी। इसकी शिकायत विधायक द्वारा पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से की गई। विधायक के अनुसार किसी ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार की देर रात विधायक को अवैध खनन की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और वहीं से कोतवाली पुलिस को सूचना दी।