25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर्थकों संग रात भर धरने पर बैठे रहे BJP MLA, कोतवाल पर लगाए गंभीर आरोप

सदर विधायक योगेश वर्मा ने कोतवाल पर अभद्रता का आरोप लगाते हुये कोतवाल को हटाये जाने की मांग करते हुये सुबह 5 बजे तक कोतवाली में ही जमीन पर बैठे रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hariom Dwivedi

Jul 23, 2017

BJP MLA Yogesh Verma

BJP MLA Yogesh Verma

लखीमपुर खीरी. कोतवाली क्षेत्र में धडल्ले से चल रही अवैध बालू खनन को लेकर प्रशासन कितना गंभीर है। इस बात का तब खुलासा हुआ। जब स्वयं सदर विधायक ने बालू भरी 7 ट्रैक्टर ट्राली को पकड़वा कर पुलिस के सुपुर्द किया, जिन्हें पुलिस ने कुछ देर बाद छोड़ दिया।

सदर विधायक योगेश वर्मा के मुताबिक, पिछले कई दिनों से अवैध खनन की शिकायत उन्हें मिल रही थी। इसकी शिकायत विधायक द्वारा पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से की गई। विधायक के अनुसार किसी ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार की देर रात विधायक को अवैध खनन की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और वहीं से कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

सूचना के कुछ देर बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर सात ट्रैक्टर-ट्रालियों को कब्जे में ले लिया। पुलिस इन्हें लेकर कोतवाली आई। थोड़ी देर बाद दोनों आरोपियों को छोड़े जाने की सूचना मिलते ही सदर विधायक समर्थकों संग कोतवाली पहुंच गये और कोतवाल कुलदीप तिवारी से पकड़े गये दोनों अभियुक्तों के बारे में पूछा।

देखें वीडियो-

गुस्साए विधायक बैठ गए धरने पर
बातचीत बढ़ी तो कोतवाल और विधायक के बीच कहा-सुनी हो गई। इसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ कोतवाली में धरने पर बैठ गये। विधायक ने कोतवाल पर अभद्रता का आरोप लगाते हुये कोतवाल को हटाये जाने की मांग करते हुये सुबह 5 बजे तक कोतवाली में ही जमीन पर बैठे रहे। सुबह 5 बजे जब डीएम-एसपी कोतवली पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया, तब विधायक समर्थकों संग कोतवाली से बाहर निकले।

मामले में पुलिस की भूमिया संदिग्ध मानी जा रही है। वहीं पूरी रात विधायक के कोतवाली में धरने पर बैठने को लेकर कोतवाली के बाहर भाजपाइयों का तांता लगा रहा।