19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, दिए ये कड़े निर्देश

सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील पलिया के सभागार में आयोजित हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, दिए ये कड़े निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, दिए ये कड़े निर्देश

लखीमपुर खीरी. सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील पलिया के सभागार में आयोजित हुआ। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके साथ ही उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होनें कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 94 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किए गए, जिसमें 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 27, पुलिस 18, विकास 13, नगर पालिका 09, डूडा 08, चकबंदी 04, विघुत 07 व अन्य के 08 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया।

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण रामकृपाल चैधरी, उपजिलाधिकारी पलिया श्रीमती पूजा यादव, क्षेत्राधिकारी पुलिस पलिया प्रदीप यादव, डीआईओएस डाॅ0 आर0के0 जायसवाल, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम, डीएसओं विजय प्रताप सिंह, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - झांसी में बेटी का अनोखा प्रण, जब तक पिता के हत्यारे नहीं जाएंगे जेल, रोज कराती रहूंगी मुंडन