27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर ने पीटकर की पत्नी की हत्या, फिर लिखाई लापता की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जिले में डॉक्टर ने पत्नी को मारकर और 321 किलोमीटर दूर जाकर अंतिम संस्कार किया। वापस आकर लापता की रिपोर्ट लिखवा दी।

2 min read
Google source verification
lkimpur.jpg

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसके बाद डॉक्टर ने शव को अपने ही अस्पताल में छुपा दिया। फिर करीब 321 किलोमीटर दूर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां सदर कोतवाली क्षेत्र में एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी की पीटकर हत्या कर दी है। उसके बाद उसने शव को बक्से में बंद करके अपने ही अस्पताल में छुपा दिया था। डॉक्टर शव को एम्बुलेंस से गढ़मुक्तेश्वर ले गया। वहां पर उसने अपनी पत्नी के शव को जलाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

मारने के बाद लिखाई लापता की रिपोर्ट
आरोपी डॉक्टर पत्नी को जलाने के बाद थाने पहुंचा। वहां पर उसने पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मृतका के पिता डीएम हैं और गोंडा के ओएसडी पद पर तैनात हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने जब आरोपी डॉक्टर से कड़ाई से पूछताछ की तो डॉक्टर ने सब सच बोल दिया। पूछताछ में पता चला कि घटना में आरोपी डॉक्टर के साथ उसका पिता भी था। लखीमपुर खीरी पुलिस ने आरोपी बाप और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

गढ़मुक्तेश्वर में किया अंतिम संस्कार
सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया, “26 नवंबर को पति अभिषेक और उसके पिता गौरी शंकर अवस्थी ने वंदना को घर पर डंडों से पीटा। उसके बाद पिटाई से ही वंदना की मौत हो गई थी। वंदना की मौत के बाद बाप बेटे दोनों ने शव को बक्से में बंद कर दिया। फिर उन दोनों ने देर रात एक पिक-अप रेंट पर लिया था। उसमें शव रखकर अपने गौरी हॉस्पिटल ले गए। उन लोगों ने रात भर शव को अस्पताल में ही रखा था। सुबह एक एंबुलेंस में डालकर उसे करीब 321 किलोमीटर दूर गढ़मुक्तेश्वर ले गए। वहां 1300 की पर्ची कटाकर अंतिम संस्कार कर दिया।”

यह भी पढ़ें: चादरों के गट्ठर में दबा रहा 5 वर्ष का गूंगा बच्चा, दम घुटने से हुई मौत

बाप बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी पति ने 27 नवंबर की शाम को अपने ससुर से कहा कि वंदना कही चली गई है। ससुर लखीमपुर आए और पति के साथ जाकर वंदना की लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।