6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्योहारी सीजन में रेलवे ने किया कई ट्रेनों को चलाने का ऐलान

Indian Railways Special Trains Festival Season-कोरोना (Covid-19) के मामलों में गिरावट देखने के बाद भारतीय रेल यातायात सामान्य करने में जुटा है। कोरोना काल के दौरान बंद की गईं ज्यादातर ट्रेनें पटरी पर लौट आई हैं। यहां तक कि लोकल ट्रेनों का परिचालन भी सामान्य कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Railways Special Trains Festival Season

Indian Railways Special Trains Festival Season

लखीमपुर खीरी. Indian Railways Special Trains Festival Season. उत्तर प्रदेश रेलवे (Indian Railways) एक बार फिर त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। कोरोना (Covid-19) के मामलों में गिरावट देखने के बाद भारतीय रेल यातायात सामान्य करने में जुटा है। कोरोना काल के दौरान बंद की गईं ज्यादातर ट्रेनें पटरी पर लौट आई हैं। यहां तक कि लोकल ट्रेनों का परिचालन भी सामान्य कर दिया गया है। फेस्टिवल सीजन भी शुरू हो चुका है। ऐसे में रेलवे कई जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है जो अगले वर्ष मार्च तक चलेगी। त्योहार के दिनों में लोगों को घर जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए उत्तर रेलवे ने कई त्योहार विशेष ट्रेनें अगले सप्ताह से चलाने की घोषणा की है। अधिकांश ट्रेनें पूर्व दिशा की हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दिवाली, दशहरा व छठ में पूर्व दिशा की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ होती है। इसे ध्यान में रखकर त्योहार विशेष ट्रेनें घोषित की गई हैं।

विशेष त्योहार ट्रेनें

दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस, पटना-जम्मूतवी एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस। इसके अलावा उत्तर रेलवे ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई नई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के साथ कुछ ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ा रहा है। फिलहाल पांच जोड़ी ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा रही है। इनमें बांद्रा टर्मिनस जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल हरिद्वार सुपरफास्ट फेस्टिवल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी में बंपर भर्तियां, 174 रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

ये भी पढ़ें: यात्रियों को मिलेगी बड़ी सौगात, विस्टाडोम कोच से पर्यटक देख सकेंगे दुधवा के बेहतरीन नजारे


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग