
दो युवक किशोरी को खींचकर खेत में ले गए, और बारी बारी से किया दुष्कर्म, बाद में फिर...
लखीमपुर-खीरी. जनपद कोतवाली सदर क्षेत्र में एक ग्रामीण ने गांव के ही दो लोगों पर उसकी पुत्री से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। साथ ही मौके पर व चौकी आते समय आरोपियों द्वारा अपने साथियों के साथ उनसे मारपीट की भी बात कही। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दे दी है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार, कोतवाली सदर क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी 13 अप्रैल को शौंच के लिए खेत पर जा रही थी। वहां घात लगाए दो युवकों ने उसे दबोच लिया। खेत में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस बीच किशोरी के शोर मचाने पर पिता जब मौके पर आ गया तो दोनों ने किशोर को छोड़ कर उसके पिता से मारपीट शुरू कर दी। शिकायत करने पर जान-माल की धमकी देकर फरार हो गए।
रास्ते में रोककर की मारपीट
पिता जब पीड़िता किशोरी को लेकर चौकी जा रहा था तो आरोपियों ने दो अन्य साथियों के साथ रास्ते में पहुंचकर उन्हें रोंक लिया। उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। कोतवाली पहुंचकर दोनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
Updated on:
13 Apr 2019 09:47 pm
Published on:
13 Apr 2019 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
