28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आएससी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में खीरी की बेटी लिपिका ने किया इंडिया टॉप

आईएससी बोर्ड का रिजल्ट आया, तो खीरी की एक बेटी ने पूरे देश में स्कूल सहित खीरी जिले का भी नाम रोशन किया

2 min read
Google source verification
lipika agarwal

लखीमपुर खीरी. सोमवार की दोपहर जब आईएससी बोर्ड का रिजल्ट आया, तो खीरी की एक बेटी ने पूरे देश में स्कूल सहित खीरी जिले का भी नाम रोशन किया। लखनऊ पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा लिपिका ने 99.5 प्रतिशत अंक पाकर इंडिया में टाॅप किया। लखीमपुर के मोहल्ला द्वारिकापुरी निवासी दीपक अग्रवाल की पुत्री लिपिका अग्रवाल प्री नर्सरी से ही लखनऊ पब्लिक स्कूल लखीमपुर में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।

विद्यालय और शिक्षकों के योगदान से हुआ संभव

लिपिका के पिता व्यापारी हैं और उनकी माता हाउसवाइफ, अपनी इस उपलब्धि के पीछे लिपिका ने अपने विद्यालय व शिक्षकों का योगदान तो बताया ही साथ ही उन्होंने अपनी मां को भी इस उपलब्धि का श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा भाई हर्ष इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। मां ने हर मौके पर अपनी बेटी का साथ दिया। लिपिका घर में जब पढ़ाई करती थीं तो उनकी मां उनका पूरा ख्याल रखती थीं।

डॉक्टर बनना चाहती है लिपिका

लिपिका ने बताया कि वे डॉक्टर बनना चाहती हैं। इसके पीछे की मंशा के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि आज के समय में वह तरह-तरह की बीमारियों से आम लोगों को जूझते हुए देख रही हैं। वे सोचती हैं कि डॉक्टर बनकर वह लोगों की हर संभव मदद कर पाएगी। उनका मानना है कि डॉक्टर को लोग भगवान मानते हैं। ऐसे में वे डॉक्टरी पेसा अपना कर समाजसेवा भी कर पाएगी। पढ़ाई करने वाले और बच्चों को टिप्स देते हुए लिपिका ने कहा कि जरुरी नहीं है कि 24 घंटे पढ़ाई की जाए, जरुरी यह है कि पढ़ाई के लिए जितना भी समय आप निकाला जाए, वह वक्त एकाग्र मन से सिर्फ पढ़ाई की जाए।

लिपिका के इंडिया टॉप करने की खबर पाकर प्रिंसिपल व पूरे विद्यालय प्रबंधन सहित सभी शिक्षकों ने लिपिका को बधाई और आशीर्वाद दिया। लखनऊ पब्लिक स्कूल के मीडिया प्रभारी अतुल सक्सेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लिपिका शुरू से होनहार रहीं हैं। उन्होंने अभी तक अपनी मेहनत से वह सब हासिल किया जो वह हासिल करना चाहती थीं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की ओर से लिपिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेरों बधाइयां दी।

इन बच्चों के आए इतने अंक

रितेश शुक्ला 97.25%, शिकार सिंह 96.5%, सुयश सक्सेना 96.25%, रजत श्रीवास्तव 95.75% , वेदांत गुप्ता 94.75% ,प्रतीक वर्मा 95.%। आईसीएसई से अनुपम प्रजापति 97.4% ,अर्शिता वर्मा 95.6%, भौतिक पटेल 95.4%, पिंकी यादव 94.6%, श्रेय जायसवाल 94.6%, शशांक गुप्ता 93.8%, आदर्श भारद्वाज 93.2%।