28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CISCE Exam Result 2018 : ICSE और ISC का परिणाम हुआ घोषित, जानिए यूपी और लखनऊ से किसने किया टॉप

CISCE की ओर से ICSE की कक्षा 10वीं व ISC की कक्षा 12वीं के परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है।

2 min read
Google source verification
ICSE or ISC Exam result 2018 check on results.cisce.org

लखनऊ. CISCE की ओर से ICSE की कक्षा 10वीं व ISC की कक्षा 12वीं के परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। सभी परीक्षार्थी CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपनी परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं। यही नहीं अभ्यर्थी SMS के माध्यम से भी अपने परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी को उनके परिणाम देखने के लिए काउंसिल की ओर से एक मोबाइल नंबर 09248082883 जारी किया गया है। अभ्यर्थी को आईएससी या आईसीएसई के साथ अपना सात डिजिट का यूनिक आईडी नंबर लिखकर 09248082883 नम्बर पर एसएमएस करना होगा। इसके बाद विद्यार्थी के नाम के साथ विषय अनुसार अंक प्राप्त हो जाएंगे।

इस साल की परीक्षा में 98.51% ने 10 वीं पास की। इनमे से अधिकतर ने ज्यादातर विषयों में 90 से 100 के बीच स्कोर किया है। 12 वीं में 96.21% स्टूडेंट्स पास। यूपी से टॉप करने वालो में सीएमएस की राधिका चंद्रा 99.50%, सीएमएस की समन वहीद 99.50%, सीएमएस की साक्षी प्रद्युम्न 99.50% और लखनऊ पब्लिक स्कूल लखीमपुर खीरी की लिपिका अग्रवाल शामिल हैं।

मनोचिकित्सक की सलाह

मनोचिकित्सकों ने बताया है कि परिणाम आने से पहले सभी अभिभावक कुछ मुख्य बातों का ध्यान अवश्य रखें।

1. परिणाम में प्राप्त हुए अंक को लेकर बच्चों में डर का माहौल न बनाए और बनने दें।

2. परिणाम में प्राप्त हुए अंक को लेकर बच्चों को सभी अभिभावक सन्तुष्टि प्रदान करें। जिससे उनके मन में सकारात्मक माहौल बना रहे और इसके अलावा अभिभावक उन पर किसी प्रकार को कोई तनाव पैदा न होने दें।

3. अभिभावक परिणाम में प्राप्त हुए अंक को लेकर अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाएं।

4. बच्चों के परिणाम जैसे भी आए उसे स्वीकार करें और उसकी तुलना किसी दूसरों से न करें। क्योंकि इससे बच्चे मन ही मन हीन भावना का शिकार हो जाते हैं।

ऐसे देखें परिणाम

अभ्यर्थी अपनी परीक्षा का परिणाम काउंसिल की वेबसाइट भी से डाउनलोड कर सकते हैं।

1. अभ्यर्थी परिणाम देखने के लिए 'Result 2018' पर क्लिक करें।

2. इसके बाद Refresh पर क्लिक करें।

3. अपना यूनिक आइडी नंबर, इंडेक्स नंबर और कैप्चा डालें।

4. इसके बाद submit पर क्लिक करें। आपका परिणाम आपके सामने आ जाएगा।

वहीं सभी स्कूल अपने परिणाम काउंसिल के करियर पोर्टल से निकाल सकते हैं। स्कूलों के लिए काउंसिल ने हेल्प डेस्क ई-मेल आईडी व फोन नंबर भी जारी किया है।

ऐसे भी प्राप्त कर सकतें हैं अपने परिणाम

अभ्यर्थियों के लिए

1. एसएमएस नंबर : 09248082883

2. वेबसाइट : www.cisce.org, www.result.cisce.org

स्कूल के लिए

फोन नंबर : 022-67226106

ई-मेल : ciscehelpdesk@orioninc.com


आईडी लॉगइन करके भी देख सकेंगे परिणाम

आपके बता दें कि सभी स्कूल को एक यूनिक आईडी प्रदान की गई है। स्कूल प्रबंधन काउंसिल के करियर पोर्टल के माध्यम से अपने स्कूल के सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम हासिल कर सकतें हैं। पोर्टल पर दो विकल्प उपलब्ध होंगे। आईसीएसई व आईएससी। अभ्यर्थी अपनी कक्षा के विकल्प का चयन कर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

Story Loader