
लाखों की नगदी और जेवर पार कर ले गये चोर
लखीमपुर खीरी. पुलिस गश्त को धता बताते हुए चोरों ने सिनेमा रोड स्थित केडिया फार्म में एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी व जेवर आदि चोरी कर फरार हो गये। पीडित ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है।
केडिया फार्म निवासी नसीमउल्ला खां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पत्नी फरूख नाज के साथ पुत्री सवा खान का प्रसव कराने रात में लखीमपुर गये हुए थेे, घर में ताला पड़ा हुआ था। दूसरे दिन उनका छोटा भाई सलीम लखीमपुर अस्पताल आया तो उन्होंने अपनी कार खड़ी करने के लिए घर भेज दी। सलीम कार खड़ी करने के लिए जब मकान के अन्दर घुसे तो कमरे में रखी अलमारी टूटी थी और सामान कमरे में बिखरा हुआ पडा था। उन्होंने बताया कि अलमारी में रखी एक लाख 20 हजार नकदी, सोने की 11 चूडियां, दो हार, दो झुमकी, चार चेन, दो जोड़ी कुंडल, 12 अंगूठी, चांदी के 10 सिक्के, चार जोड़ी पायल सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया है। फिलहाल पुलिस मौका-मुआयना कर मामले की जांच कर रही है।
Published on:
11 Feb 2020 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
