
बार्डर पर हुआ कुछ ऐसा कि बौखला गई नेपाली सेना, भारतीय अधिकारियों को खेरा, मचा गया हड़कंप
लखीमपुर खीरी. भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा बॉर्डर पर इन दिनों वन विभाग द्वारा गहरी नाली खुदवाने का काम जोरों पर किया जा रहा है। जिस पर नेपाल सरकार द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा गया है कि कंचनपुर पुनर्वास नगर पालिका वार्ड नंबर 11 धोखे बाजार के पास वन विभाग द्वारा जो नाली खुदाई जा रही है। वह सीमा के नियमों के अनुसार सरासर गलत है।
बौखलाए नेपालियों ने किया ये काम
दुधवा नेशनल पार्क की गौरीफंटा रेंज में नोमैंस लैंड पर वन की सुरक्षा को लेकर भारतीय सीमा में खोदी जा रही खाई से बौखलाए नेपालियों ने वन कर्मियों को घेर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसएसबी ने पहुंच कर मामले को शांत कराया और नेपाल के अधिकारियों से इस संबंध में बात की। नेपाल सरकार द्वारा सशस्त्र प्रहरी को आदेश दिया है कि वह भारतीय पक्ष जानकर तुरंत काम रुकवाने का निवेदन करें। जिससे किसी भी अनहोनी की घटना को टाला जा सके। आपको बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर वन विभाग इन दिनों बनगवां बाजार और चंदन चैकी बाजार के चारों ओर एक नाली का निर्माण कर रहा है। इसी क्रम में नेपाल के धोखा बाजार के सामने एक गहरी नाली वन विभाग खोद रहा है। जिस पर नेपाल सरकार अपनी आपत्ति जता रहा है।
नेपालियों ने घेरा विभाग कार्यालय
अवैध घुसपैठ, शिकार, कटान और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पार्क प्रशासन इन दिनों गौरीफंटा रेंज में नोमैंस लैंड के पास भारतीय सीमा में सुरक्षा खाई और तार फेंसिंग का काम करा रहा है। पार्क प्रशासन की इस कार्रवाई से बौखलाए नेपालियों ने वन कर्मियों का घेराव किया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसएसबी ने पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया और मामलें को शांत कराया। नेपाल के वन विभाग, एपीएफ और कंचनपुर कैलाली जिलें के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें दोंनो देश के अधिकारियों की आपसी सहमति से जारी काम को रुकवा दिया गया है और अधिकारियो के दिशा-निर्देश पर अग्रिम काम कराया जाएगा। इस मामले से सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी उमेशवर यादव, एसएसबी इंस्पेक्टर अभय यादव, गुप्तचर विभाग नेतृत्व में समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वहीं नेपाल से एपीएफ एसपी बीपी भट्ट, डीएसपी देव बहादुर बम मौजूद रहे।
Published on:
25 Jan 2019 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
