8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lakhimpur Kheri: भारत- नेपाल बॉर्डर पर दो करोड़ रुपये के सेक्स टॉय बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, अश्लील सामग्री के तस्करी का बड़ा खुलासा

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले में भारत- नेपाल सीमा पर अश्लील सामग्री का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर 10800 मानव कृत्रिम अश्लील अंग बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

2 min read
Google source verification
Lakhimpur Kheri

बरामद माल के साथ पुलिस टीम फोटो सोर्स पुलिस मीडिया सेल

Lakhimpur Kheri: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। ऑपरेशन कवच के तहत पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बोलेरो पिकअप आई हुई दिखाई पड़ी। पुलिस ने उसे रोक कर चेक करना शुरू किया। तो पिकअप पर सवार लोग खिलौना बताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन जब पुलिस ने बोरो के अंदर भरे पैक डिब्बे को खोलकर देखा तो वह दंग रह गई। पुलिस ने भारी मात्रा में अश्लील मानव कृत्रिम अंग सेक्स टॉय बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस भारत- नेपाल सीमा पर कवच योजना के तहत सीमा पर तस्करी तथा अन्य गतिविधियों को रोकने के लिए इन दोनों अभियान चला रही है। बुधवार को गौरीफन्टा पुलिस सूडा घाट से सूडा गांव को जाने वाले से रास्ते से एक बोलेरो आती हुई दिखाई पड़ी। जिस पर करीब 144 प्लास्टिक के पीले बोरे में कुछ लदा था। पुलिस ने चालक को रोक कर पूछताछ किया। तो उन लोगों द्वारा खिलौना बताकर पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया।

जब पुलिस ने बोरा को उतरवा कर उसके अंदर रख पैक डिब्बे को खोलकर देखा तो वह दंग रह गई। इस दौरान पुलिस को प्लास्टिक के 72 पीले बोरे में 10800 तथा 62 पीले बोरों में कागज की पेटी के अन्दर 9300 अश्लील कृत्रिम मानव अंग बरामद किये गये। इस दौरान पुलिस ने लखीमपुर खीरी जिला के थाना भीरा सलामतनगर भट्टा के रहने वाले नईम खान तथा इसी जिले के अब्दुल कलाम नगर के रहने वाले अनिल अहमद पुत्र मुस्तफा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को पूछताछ में एक और व्यक्ति के संलिप्त की खबर सामने आई है। जिनके नाम प्रकाश में आए हैं। उनमें थाना गौरीफन्टा के रहने वाले विजय सिंह राना तथा सानू सिद्दीकी संलिप्तता पाई गई है। बरामद सामान की कीमत करीब 2 करोड रुपए बताई जा रही है। प्राप्त सामग्री को पुलिस ने सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें:Gonda: एक शादी में यूपी एसटीएफ, गोंडा पुलिस, महिला आयोग बनेगा घराती, जानिए पुलिस की मानवीय पहल, ऐसा क्यों कर रही

इनको मिली सफलता

गौरीफन्टा थाने की पुलिस में उपनिरीक्षक वीर प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक प्रमीत कुमार, हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह, कांस्टेबल हेमंत कुमार, कांस्टेबल राजीव सिंह, मोहित कुमार बरामद करने वाली टीम में शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग