6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Lakhimpur Kheri: तिलक समारोह में दूल्हे ने चलाई गोली पड़ोसी की मौत, मातम में बदल गई खुशियां

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले में तिलक समारोह में उत्साहित दूल्हे ने फायरिंग किया। एक गोली समारोह में शामिल होने आए पड़ोसी के सीने में लगी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से जहां पूरे गांव में मातम फैल गया है। वही मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

2 min read
Google source verification
Lakhimpur Kheri

घटनास्थल

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले में एक तिलक समारोह में महज कुछ ही क्षणों में सारी खुशियां मातम में बदल गई। जहां शहनाई बज रही थी। वहां सन्नाटा पसर गया। गांव में चीख पुकार की आवाज सुनाई देने लगी। खुशियों से भारी घर की रौनक गम के अंधेरे में डूब गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी।

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले में शनिवार की रात फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव में तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे गांव के रहने वाले 50 वर्षीय हरिकरण सिंह की हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई। गोली चलते ही तिलक समारोह में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद मेहमान तीतर बितर हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की बात पर भरोसा करें तो तिलक समारोह के दौरान दूल्हा बनने वाला युवक विश्वनाथ पुत्र रामविलास अत्यधिक उत्साहित हो गया। तिलक चढ़ते ही उसने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान गलती से बंदूक को लोड करते समय गोली चल गई। जो सामने बैठे हरिकरण सिंह के सीने में लग गई। जिससे वह जमीन पर गिर पड़े उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया गोली चलने के बाद गांव में दहशत फैल गई।

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने घोषित किया मृत्यु

इधर गोली से घायल हुए हरिकरण सिंह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। विश्वनाथ और अन्य परिजनों ने घायल अवस्था में तत्काल हरि करण को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सालय पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घायल के मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तत्काल घटना को फूलबेहड़ पुलिस को अवगत कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोने बिलखने लगे। मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया। वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर जिस घर में तिलक का आयोजन हुआ था। वहां अब खुशियों की जगह सन्नाटा छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें:Bahraich News: सरयू नदी में स्नान करने के दौरान दो दोस्तों की डूब कर दर्दनाक मौत

आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस

मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच करने में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग