
लखीमपुर खीरी. Lakhimpur Kheri Violence- लखीमपुर में हिंसा मामले में एक पत्रकार सहित अब तक आठ की मौत हो चुकी है। रविवार को तिकोनिया में हुई हिंसा में चार किसान और एक स्थानीय पत्रकार के साथ-साथ तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी मौत हुई है। मृतक किसानों में दो किसान बहराइच के हैं। मृतकों में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के ड्राइवर व बीजेपी कार्यकर्ता हरिओम मिश्र का नाम भी शामिल है। इसके अलावा बीजेपी बूथ अध्यक्ष शुभम मिश्र और बीजेपी कार्यकर्ता श्याम सुंदर की भी मौत हो गई है।
लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे बेटे आशीष मिश्रा के समर्थकों को बीच रविवार को हिंसक झड़प हो गई। किसानों का आरोप है कि मंत्री के बेटे ने समर्थकों संग मिलकर गाड़ियों से किसानों को रौंद दिया वहीं, केंद्रीय मंत्री का कहना है कि घटनास्थल पर उनका बेटा मौजूद नहीं था, राकेश टिकैत अराजकता फैला रहे हैं।
कनाडा पढ़ने जाना चाहथा लवप्रीत सिंह
तिकुनिया बवाल में जान गंवाने वाले 19 साल के लवप्रीत सिंह की मौत के बाद उनके घर पर मातम पसरा है। रिश्तेदारों ने बताया कि लवप्रीत इंटर के बाद आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा जाना चाहता था। लवप्रीत अपनी दोनों बहनों गगनदीप (17) और अमनदीन (15)
का इकलौता भाई था। लवप्रीत सिंह चौखड़ा फार्म मझगई धौरहरा लखीमपुर के निवासी थे।
लखीमपुर हिंसा में इनकी हुई मौत
1- रमन कश्यप (स्थानीय पत्रकार)
2- दलजीत सिंह (32) पुत्र हरजीत सिंह- नानपारा कोतवाली बंजारन टांडा बहराइच (किसान)
3- गुरविंदर सिंह (20) पुत्र सत्यवीर सिंह- मटेरा थाना क्षेत्र, नबी नगर मोहरनिया बहराइच (किसान)
4- लवप्रीत सिंह (20) पुत्र सतनाम सिंह- चौखडा फार्म मझगईं लखीमपुर (किसान)
5- नक्षत्र सिंह धौरहरा लखीमपुर (किसान)
6- शुभम मिश्र पुत्र विजय कुमार मिश्र, शिवपुरी (बीजेपी नेता)
7- हरिओम मिश्र पुत्र परसेहरा, फरधान (अजय मिश्रा का ड्राइवर)
8- श्यामसुंदर पुत्र बालक राम सिंघहा, कलां सिंगाही (बीजेपी कार्यकर्ता)
Published on:
04 Oct 2021 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
