
बेखौफ खनन माफिया, एसडीएम पर चढ़ाने के लिए दौड़ाया ट्रैक्टर, टूटी उंगलियां
लखीमपुर खीरी. प्रदेश में योगी सरकार के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। मंचो से खनन माफियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का दावा करने वाली योगी सरकार के अफसर अब इन खनन माफियाओं की राडार पर हैं। ये बेखौफ खनन माफिया लगातार धरती का सीना चीर रहे हैं। वही इनके अवैध खनन में खलन डालने वालो को यह कतई नहीं छोड़ते। जिसका प्रमाण सोमवार देर रात देखने को मिला।
बेखौफ खनन माफिया
आपको बता दें कि जिले में लगभग सभी तहसीलों में अवैध खनन जोरों से चल रहा है। प्रशासन इन खनन माफियाओं के खिलाफ करवाई करने के भी दावे करता है। इसके बावजूद भी अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। बीती देर रात एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह को सूचना मिली कि थाना खीरी क्षेत्र के ग्राम सरसवां में खनन माफियाओं द्वारा खनन किया जा रहा है। इसपर एसडीएम, तहसीलदार और खीरी पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस को आता देखा सभी लोग मौके से फरार हो गये। इतने में एक ट्रैक्टर चालक ने एसडीएम को अपनी ओर आता देख उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। जिसके बाद किसी तरह एसडीएम ने खुद को बचाया। इस दौरान एसडीएम अरुण कुमार के हाथ की उंगलियों में फैक्चर हो गया। इसके बाद चालक मौका पाकर वहा से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 10 ट्रैक्टर ट्राली समेत 2 जेसीबी मशीनों को अपने कब्जे में ले लिया।
ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश
वहीं पूरे मामले में एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि देर रात अवैध खनन की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह अपनी टीम और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर अवैध खनन कर रहे लोगों ने वहां से भागने की कोशिश की। इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने के लिए आगे बढ़ाया। जिससे उनके हाथ की उंगलियों में चोट आई है।
Published on:
31 Jul 2018 12:33 pm

बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
