
दुधवा नेशनल पार्क में अब ड्रोन कैमरे से गेडों पर रखी जाएगी नजर
लखीमपुर खीरी. प्रदेश के एकलौते दुधवा नेशनल पार्क में गैंडा पुनर्वास योजना पर नजर रखने के लिए अब ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया गया। इसमें पहले दिन ही दस गेडों की लोकेशन ट्रेस कर उन पर कैमरे से नजर रखी गई। पहले दिन मात्र 30 मिनट में ही ड्रोन कैमरे में एक मादा अपने बच्चों के साथ देखी गई। देहरादून से आई टीम ने इसके साथ यह मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी के साथ ही जीपीएस से मॉनिटरिंग और पैनिक बटन के उपयोग के बारे में भी प्रशिक्षण दिया।
ड्रोन कैमरे का प्रशिक्षण दिया गया
दुधवा पार्क के गैंडा पुनर्वास योजना क्षेत्र में वर्ल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया देहरादून की तीन सदस्य टीम ने पूर्व सचिव और सदस्य ग्लोबल टाइगर फोरम और नोडल अधिकारी एसपी यादव की मौजूदगी में ड्रोन कैमरे का प्रशिक्षण दिया गया। पहले दिन 30 मिनट में ड्रोन कैमरे ने 10 गेडो को देखा गया। इसके बाद मादा गेंडा अपने बच्चे के साथ दिखाई दी। पार्क के डीडी डीडी महावीर कौज लगि ने बताया कि कोर एरिया में गश्त के लिए 17 टीमें बनाई गई है। इनको गस्त के लिए 319 किलोमीटर का एरिया दिया गया है।
दिल्ली से भी नजर रखी जा सकेगी
डीडी महावीर कॉजलागि ने बताया कि नई एप्लीकेशन की सहायता से गस्त करने वाली टीम पर दिल्ली से भी नजर रखी जा सकेगी। इनके मूवमेंट के साथ ही इनकी किस जगह पर कितनी देर रुके। किन-किन जगहों पर कितनी देर मूमेंट रहा। इसकी जानकारी भी रखी जा सकेगी।
खतरा होने पर पैनिक बटन दबाने पर मिलेगी सहायता
पार्क के अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान किसी तरह का खतरा होने पर कर्मचारी पैनिक बटन का प्रयोग कर सकता है। इस पर उसे तत्काल सहायता भी मुहैया कराई जाएगी। साथ ही उसकी मदद को दूसरी टीम भेजी जा सकेगी।
Published on:
31 Jul 2018 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
