31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम बेटी की शादी का कार्ड हो रहा वायरल, कार्ड देखकर हर कोई कह रहा वाह…

-हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल पेश -इनविटेशन कार्ड ही ऐसा है कि हर कोई वाह कह रहा

less than 1 minute read
Google source verification
Muslim girl wedding invitation card viral

मुस्लिम बेटी की शादी का कार्ड हो रहा वायरल, कार्ड देखकर हर कोई कह रहा वाह...

लखीमपुर खीरी. निमंत्रण कार्ड तो आपने बहुत देखे होंगे। लेकिन, जिले में एक ऐसा निमंत्रण पत्र वायरल हो रहा है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। जिले के तमाम लोग पिता की अपील पर बेटी की शादी में पहुंचकर बेटी को यथासंभव मदद की बात भी कर रहे हैं। मैरिज इनविटेशन कार्ड (Marriage Invitation Card) ही ऐसा है कि हर कोई वाह कह रहा है। बात हो रही है एक मुस्लिम परिवार द्वारा बेटी की शादी के लिए दिए जाने वाले निमंत्रण पत्र की। इस कार्ड पर भगवान राम सीता के स्वयंवर का फोटो छपवा कर इस परिवार ने हिंदू-मुस्लिम एकता (Hindu Muslim Union) की अनूठी मिसाल पेश की है।

राम-सीता के स्वयंबर की फोटो

मामला है पड़ोसी जिले शाहजहांपुर का। यहां के अल्लाहगंज थानाक्षेत्र के चिलौआ गांव में रहने वाले इबारत अली की बेटी की 30 अप्रेल को अल्लाहगंज निवासी सोनू के बेटे के साथ शादी है। इबारत अली ने बेटी की शादी में न्यौता देने के लिए निमंत्रण पत्र में मक्का मदीना या मुस्लिम धर्म के फोटो न छपवा कर भगवान राम और सीता के स्वयंबर की फोटो छपवाई है।

मंदिर में देवी को चढ़ाया पहला कार्ड

अली ने यह निमंत्रण कार्ड लखीमपुर में भी अपने रिश्तेदारों के यहां दिए हैं। यहां यह पत्र वायरल हो गया। पत्र में छपी तस्वीर की हर जगह चर्चा हो रही है। इस संबंध में अली ने बताया कि चिलौआ गांव में 1800 की हिन्दू आबादी है। गांव में अकेले उनका ही मुस्लिम परिवार रहता है। परंतु हिंदुओं ने कभी एहसास नहीं होने दिया कि हम अकेले हैं। वह हिन्दू—मुस्लिम दोनों धर्मों को मानने वाले व्यक्ति हैं इसीलिए गांव के प्रसिद्ध देवी मंदिर में उन्होंने सबसे पहले अपनी बेटी का निमंत्रण पत्र चिलौआ देवी माता को अर्पित किया है।


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग