31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीएसई टॉपर लखीमपुर खीरी के अनुराग तिवारी के नाम प्रियंका गांधी ने लिखी चिट्ठी, बधाई देने के साथ गिफ्ट लेकर पहुंचे कांग्रेसी

सीबीएसई (CBSE) में 98.2 प्रतिशत हासिल करने वाले लखीमपुर खीरी के टॉपर अनुराग तिवारी अब अमेरिका की कॉर्नल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेंगे। इसकी जानकारी होते ही राजनीतिक गलियारों से बधाई का संदेशा आने लगा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अनुराग तिवारी के नाम शुभकामना पत्र लिखा है

less than 1 minute read
Google source verification
सीबीएसई टॉपर लखीमपुर खीरी के अनुराग तिवारी के नाम प्रियंका गांधी ने लिखी चिट्ठी, बधाई देने के साथ गिफ्ट लेकर पहुंचे कांग्रेसी

सीबीएसई टॉपर लखीमपुर खीरी के अनुराग तिवारी के नाम प्रियंका गांधी ने लिखी चिट्ठी, बधाई देने के साथ गिफ्ट लेकर पहुंचे कांग्रेसी

लखीमपुर खीरी. सीबीएसई (CBSE) में 98.2 प्रतिशत हासिल करने वाले लखीमपुर खीरी के टॉपर अनुराग तिवारी अब अमेरिका की कॉर्नल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेंगे। इसकी जानकारी होते ही राजनीतिक गलियारों से बधाई का संदेशा आने लगा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अनुराग तिवारी के नाम शुभकामना पत्र लिखा है। उन्होंने अनुराग को अच्छे अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन करने और कॉर्नल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए बधाई दी है। अनुराग वहां से अर्थशास्त्र की पढ़ाई करेगा। यह पत्र और उपहार लेकर कांग्रेस का एक दल अनुराग के गांव परासन पहुंचा और मेधावी छात्र को बधाई दी।

पत्र देते हुए कांग्रेस के दल ने अनुराग को मां सरस्वती का चित्र भेंट कर फूल माला पहनाते हुए मुंह मीठा कराते हुए सपरिवार सहित सम्मानित किया। इस प्रतिनिधिमंडल में सत्य प्रकाश बाजपेई , कृष्ण किशोर मिश्रा,सहजेंद्र दीक्षित, अनस खान, अमित गुप्ता, प्रशांत पटेल आदि वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: अमेरिका की यूनिवर्सिटी में पढ़कर देश की अर्थव्यवस्था सुधारेगा किसान का बेटा, सीबीएसई 12वीं परीक्षा में लाया 98.2 फीसदी नंबर


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग