
अगर आप खरीदने जा रहे हैं कोई जमीन...और कराना है बैनामा, तो पहले पढ़ लें ये बड़ी खबर
लखीमपुर खीरी. अब आपको अगर अपनी कोई जमीन बेचनी है या मकान खरीदना है या फिर किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त करनी है। तो अब आप को अपना कीमती बेस समय दिन भर रजिस्ट्रार ऑफिस में नही गुजारना पड़ेगा। इतना ही नहीं अब से जमीन आदि खरीदने लिए आप को बैनामा लेखक या वकील की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप खुद ही बैनामा लिख सकते हैं। इसके लिए बस आपको आईजीआरएसयूपी डॉट जीओवी डॉट इन (www.igrsup.gov.in) पर जाकर फार्म डाउनलोड करना होगा। इसमें सब कुछ लिखा होगा। इसमे आप को यह भी पता चल जाएगा कि जिस जगह पर आप अपनी जमीन खरीद या बेच रहे हैं उसकी मालियत कितनी है।
अब बचेगा आपका समय
बस आप को अपना विवरण भरकर रजिस्ट्रार को देना होगा और आपका ज्यादा समय लगे बिना बैनामा हो जाएगा। जमीन सहित अन्य पार्टियों की खरीद-फरोख्त में अब तक बैनामा लेखक या वकील की जरूरत होती थी। यही बैनामा लिखते थे। जिस पर खरीद और विक्रेता के हस्ताक्षर आदि होते थे। कई बार इन प्रक्रिया में दोनों पक्षों का पूरे दिन का समय लग जाता था। लेकिन अब सरकार ने लोगों की सहूलियत को देखते हुये यह नई व्यवस्था चालू की है। लोगों को इसकी जानकारी हो सके। इसके लिये इसका पूरा विवरण सरकार की आईजीआरएस पोर्टल पर डाला गया है। आप इस पोर्टल पर जाकर पूरा प्रोफाइल डाउनलोड कर सकते हैं और इसे भरकर खुद ही रजिस्ट्री दफ्तर में ले जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बैनामा लेखक की नहीं पड़ेगी जरूरत
वहीं निबंधक पी के सिंह ने बताया कि अब रजिस्ट्री कराने के लिये बैनामा लेखक की जरूरत नहीं पड़ेगी। पक्षकार खुद ही अपने नाम पर रजिस्ट्री करा सकेगा। उपनिबंधक ने बताया कि उत्तर प्रदेश निबंधन विभाग के आदेश पर यह व्यवस्था रजिस्ट्री दफ्तरों में शुरू हो गई है। पूरी जानकारी आईजीआरएस पोर्टल पर उपलब्ध है।
Published on:
23 Aug 2018 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
