3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शारदा का सितम: नदी में समाया पूरा गांव, मिट गया नामोनिशान, नयापुरवा के बाद पिंडगांव पर खतरा बरकरार 

लखीमपुर खीरी में शारदा नदी के प्रकोप से नयापुरवा गांव पूरी तरह खत्म हो गया है। गांव के घर अब नदी में समा चुके हैं। आना-पाई जोड़कर बनाए गए घर नेस्तनाबूद हो चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Lakhimpur Khiri Flood News

शारदा का सितम: रविवार की रात नयापुरवा गांव के लिए आफत बनकर आई। पूरा का पूरा गांव अब शारदा नदी की चपेट में है। नयापुरवा के साथ ही पिंडगांव पर भी खतरा मंडराने लगा है।

नयापुरवा गांव पर आफत बन आई शारदा

बिजुआ ब्लॉक के नयापुरवा गांव पर शारदा नदी आफत बन आई। रविवार की रात गांव के सभी घर नदी में समा गए। गांव से कुछ दूरी पर अब दो घर दिखाई देते हैं। ये घर भी कुछ साल पहले बनाए गए हैं। गांव से खेत भी अब कटान की भेंट चढ़ चुके हैं। घर और खेत कट जाने से बेघर हुए ग्रामीणों ने बांध पर शरण ले ली है। गांव के लोग खुले में तिरपाल डालकर रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर में 27 अगस्त को मनेगी जन्माष्टमी, पूजा का टाइम टेबल जारी

आपको बता दें कि पिछले साल इसी ग्राम पंचायत का मजरा चकपुरवा गांव भी शारदा नदी में समा गया था। लेखपाल अविनाश मिश्रा की मानें तो कटान पीड़ितों के लिए रहीम नगर में बसने के लिए जगह चिह्नित की गई, लेकिन कोई भी वहां जाने के लिए तैयार नहीं है। 

 पिंडगांव पर मंडराने लगा खतरा

नया पिंड गांव के घर कटान की जद में आ चुके हैं तो वहीं दो घर नदी में समा भी चुके हैं। ग्रामीणों ने अपने घर तोड़ने शुरू कर दिए हैं। एक तरफ शारदा नदी की कटान से आस पास के गांवों में रहने वाले लोगों को भी डर बना हुआ है वहीं बांध मार्ग पर रेलवे ट्रैक से लगभग 200 मीटर की दूरी पर तेजी से कटान हो रहा है। रेलवे लाइन पर भी खतरा मंडरा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग

मौसम समाचार