18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खीरी के चित्रकार ने सिक्के पर तस्वीर बनाकर दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि

- खीकी के युवा चित्रकार ने दी अरिण जेटली को श्रद्धांजलि - सिक्के पर बनाई पेंटिंग

2 min read
Google source verification
खीरी के चित्रकार ने सिक्के पर तस्वीर बनाकर दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि

खीरी के चित्रकार ने सिक्के पर तस्वीर बनाकर दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि

लखीमपुर खीरी. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने शुक्रवार को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। 9 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया। अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ थी। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। भाजपा समेत विपक्षी दलों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया व उन्हें श्रद्धांजलि दी। हर किसी ने उन्हें अपनी तरह से श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में लखीमपुर खीरी के रहने वाले अमन गुलाटी ने स्व. अरुण जेटली को अद्भुत तरह से श्रद्धांजलि देकर नमन किया। अमन ने सिक्के पर अरुण जेटली की पेंटिंग बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि अमन गुलाटी ने इससे पहले चित्र कला के क्षेत्र में कई रिकार्ड कायम किए हैं। उन्होंने बादाम पर कई दिग्गज नेताओं की पेंटिंग बनाई है।

शीला दीक्षित की बादाम पर पेंटिंग बना कर दी थी श्रद्धांजलि

इससे पहले अमन ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर उनकी पेंटिंग बादाम पर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। अमन गुलाटी बादाम पर कई हस्तियों की तस्वीरें बना चुके हैं। उन्होंने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की भी बादाम पर पेंटिंग बानकर श्रद्धांजलि दी थी। उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से नवाजा गया है।

अमन की अन्य उपलब्धियां

अमन ने आर्ट की दुनिया में मुकाम हासिल करने का सपना देखा है। उन्होंने इससे पहले 13 अगस्त, 2017 को विश्व की सबसे बड़ी 880 फीट की राखी बनायी थी। इसके लिए न केवल यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड ने उन्हें सम्मानित किया था, बल्कि गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में भी यह कीर्तिमान दर्ज होने की प्रक्रिया में है। इसके अलावा उन्होंने शहीद भगत सिंह पर विश्व में सबसे बड़ा पोट्र्रेट भी बनाया। यही नहीं बल्कि 25 दिसंबर, 2017 को गुरू गोविंद सिंह का 1225 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट भी अमन ने बनाया था।

ये भी पढ़ें:जब स्मृति को जिताने में अरुण जेटली ने निभाई थी अहम भूमिका, इस तरह किया था स्मृति का बचाव


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग