3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Road Accident: लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, एक झटके में उजड़ गया परिवार

UP Road Accident: यूपी के लखीमपुर खीरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। पेड़ कार से टकरा गई। जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। पूरे गांव में मातम फैला हुआ है।

2 min read
Google source verification
Up Road Accident

सांकेतिक फोटो सोर्स AI

UP Road Accident: लखीमपुर खीरी में एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार एक युवक सहित तीन की मौत हो गई। हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई। दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।

UP Road Accident: लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपुर गांव के पास हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे एक ही परिवार के कार सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों के मौत से कोहराम मचा हुआ है। वहीं हादसे में घायल दो लोगों को चिकित्सकों ने उपचार के उपरांत छुट्टी दे दी है। जबकि दो लोगों का उपचार जारी है। बताया जाता है कि गुलरिया गांव के रहने वाले जितेंद्र उर्फ राजा पटेल की बेटी श्रद्धा का लखनऊ में इलाज चल रहा था। जिसको दिखाने के लिए कार में सवार होकर परिवार सहित गए हुए थे। वापस लौटने के दौरान रात के लगभग 10 बजे, सड़क पर सन्नाटा होने के कारण तेज रफ्तार से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने 32 वर्षीय जितेंद्र और उनकी 4 वर्षीय पुत्री श्रद्धा को मृत घोषित कर दिया।

इलाज के दौरान भाभी की मौत, दो लखनऊ रेफर

कार में सवार जितेंद्र की 30 वर्षीय पत्नी सुषमा, 32 वर्षीय भाभी सीमा देवी और 22 वर्षीय भतीजा शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया था, जहां जितेंद्र की भाभी सीमा देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि सुषमा और शिवम के स्थिति को गंभीर देखते उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे में कार सवार सीमा देवी का 15 वर्षीय पुत्र हर्षित पटेल, और नन्हे मासूम को आशिक चोट आई थी। जिन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी है।

यह भी पढ़ें:UP News: सरयू नदी ने दिखाया रौद्र रूप 11 घर 100 बीघे कृषि योग्य भूमि नदी में समाई, कटान पीड़ितों की बढ़ी मुश्किलें

एएसपी- तीन की मौत चार घायलों में दो को छुट्टी दे दी गई दो का इलाज जारी

मामले में पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम ने बताया कि अर्टिगा कार मालपुर गांव के पास पेड़ से टकराई थी। जिसमें तीन की मौत हो गई है। चार घायलों में दो को छुट्टी दे दी गई है। दो का उपचार जारी है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग