
लखीमपुर खीरी. सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में राशन कार्ड पर पोर्टेबिलिटी सुविधा लागू करने का फैसला किया है। इस सुविधा के लागू होने के बाद शहरी इलाकों के उपभोक्ता नगरी क्षेत्र में स्थित किसी भी कोटे की दुकान से अनाज ले सकेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में पहले चरण में यह व्यवस्था लखीमपुर खीरी में पांच अगस्त से लागू की जाएगी। इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। नई व्यवस्था से कार्डधारक किसी भी दुकान से राशन ले सकेंगे। लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को अपने कोटे का अनाज एक ही बार में लेना होगा। हालांकि, मिट्टी के तेल के विवरण में इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। योजना सफल रही तो अक्टूबर माह से इसे देहात क्षेत्र में भी लागू कर दिया जाएगा।
आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी
जिलापूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी नगरीय क्षेत्रों के दुकानदारों को इस प्रणाली के बारे में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ताकि कार्ड धारकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने वाले परिवारों के राशनकार्ड लाभार्थी परिवार के किसी न किसी एक सदस्य का आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है। जिन परिवारों के किसी भी सदस्य का आधार कार्ड लिंक नहीं होगा उसे इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में उपभोगता को अपने संबंधित कोटेदारों से उसी दुकान से ही राशन लेने पड़ेगा।
Published on:
02 Aug 2019 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
