
गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, जरूरी सामान सहित 40 बोरी गेहूं हुआ जलकर राख, प्रशासन से मांगी आर्थिक मदद
ललितपुर. गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से एक घर में आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने नहीं पहुंच सकी। घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुमरोल का है। यहां गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से घर में भीषण आग लग गई, जिस वजह से घर के अंदर रखा सामान तो जलकर राख हो ही गया साथ ही 40 बोरा गेहूं भी जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना देने के बाद भी फायर बिग्रेड की गाड़ी 2 घंटे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची जबकि जिला मुख्यालय से गांव की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है।
प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार
कुमरोल निवासी कल्लू रजक के घर रविवार सुबह गैस सिलेंडर लीक कर जाने से आग लग गई। पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बैग के संज्ञान में मामला आने के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई। लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। घर का सामान जलने की वजह से कल्लू रजक ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
इस मामले में कल्लू रजक का कहना है कि सिलेंडर लीक हुआ जिससे घर में आग लग गई। सूचना दी लेकिन 2 घंटे तक गाड़ी नहीं पहुंची घर का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घर में रखा लगभग 40 कुंटल गेहूं भी जल गया।
Updated on:
03 Dec 2018 07:17 pm
Published on:
03 Dec 2018 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
