ललितपुर. ललितपुर में एक एसीएमओ सहित दो सरकारी डॉक्टर व डीएम के पेशगार कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38 मरीजों के साथ कुल मरीजों की संख्या 772 हो गई है। अब तक डिस्चार्ज हुए 505 मरीजों के साथ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 256 पहुंच गई है। देखें वीडियो-