28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 269 के खिलाफ कार्यवाही

सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर की ह्रदय स्थली घंटा घर में एक मशहूर फर्म भारत विसकुट भंडार स्थित है। आमतौर पर देखने को मिलता है कि भारत बिस्कुट भंडार की वहां पर तीन दुकानें हैं और तीनों दुकानों पर लगातार सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 269 के खिलाफ कार्यवाही

मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 269 के खिलाफ कार्यवाही

ललितपुर. सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर की ह्रदय स्थली घंटा घर में एक मशहूर फर्म भारत विसकुट भंडार स्थित है। आमतौर पर देखने को मिलता है कि भारत बिस्कुट भंडार की वहां पर तीन दुकानें हैं और तीनों दुकानों पर लगातार सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जा रहा है। इसके साथ ही दुकान में कार्यरत दुकानदार और कर्मचारियों द्वारा मास्क धारण भी नहीं किया जाता है, जो कोविड-19 महामारी अधिनियम का खुला उल्लंघन है। जब वहां से वाणिज्य कर डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार गुजरे तब उन्होंने वहां पर ग्राहकों की भीड़ को देखा । इसी के साथ ही दुकान पर मौजूद दुकानदार और कर्मचारियों द्वारा मास्क भी धारण भी नहीं किया गया था और न ही शोशल डिस्टेसिंग जैसी स्थिति थी। जिस पर उन्होंने भारत विसकुट भंडार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की और कोतवाली पुलिस को लिखित रूप से फर्म के खिलाफ एक शिकायती पत्र भी दिया। सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर उक्त मामले को धारा 269 में पंजीकृत कर कार्यवाही की है।

ये भी पढ़ें: कार चलाना है तो हेलमेट लगा लीजिए, नहीं तो कट जाएगा आपका चालान