
Deadbody File Photo
पुत्र पहलवान को शराब के नशे देखकर पिता ने उसकी शराब पीने की हरकत पर विरोध जताया तो आक्रोशित बेटे ने उन्हें मार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि शराब पीने को लेकर हुए विवाद में पुत्र ने अपने ही पिता की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस उसके परिजनों से तहरीर लेकर आरोपी पत्र के खिलाफ मामला पंजीकृत और उसके पुत्र को भी हिरासत में ले लिया गया है।
आपसी विवाद में मारा चाकू
थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करारी पंचोरा निवासी भगवानसिंह पुत्र महाराज सिंह का शनिवार देर शाम आपसी विवाद उसके ही पुत्र पहलवान सिंह से उस समय हो गया था। जब उसका पुत्र पहलवान सिंह शराब के नशे में चूर होकर अपने घर आया और साथ में शराब की बोतल लिए हुए था। पुत्र की हालत को देखकर जब पिता ने उसकी शराब पीने की हरकत पर विरोध जताया और उसकी शराब की बोतल छीनने का प्रयास किया। तब पुत्र आक्रोशित हो उठा। जिसके बाद पिता और पुत्र के बीच काफी तीखी बहस हुई,जिससे आक्रोशित पुत्र ने घर से ही चाकू उठाकर अपने पिता को घर में ही दबोच कर उसे चाकुओं से गोदकर लहूलुहान कर दिया।
आरोपी बेटे की जांच में जुटी पुलिस
पिता पुत्र की बहस के दौरान घर में मौजूद अन्य परिजनों ने उसका हस्तक्षेप किया था लेकिन उसने किसी की एक नहीं मानी। जिसके बाद लहूलुहान मरणासन्न हालत में अन्य परिजन भगवान सिंह को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा लेकर आए,जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जब परिजन एंबुलेंस से उसे जिला चिकित्सालय लेकर आ रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टरों ने उसे डॉक्टर परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच में जुट गई है।
Published on:
24 Jul 2022 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
