
Anganwadi
ललितपुर. उत्तर प्रदेश में लगातार 58 दिन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है। मगर उनकी तरफ कोई भी अधिकारी और किसी भी जन प्रतिनिधि ने कोई ध्यान नहीं दिया । कभी कभार शायद ही कोई जनप्रतिनिधि उनकी बात सुनने उनके पास तक गया हो ।
वहीं आज सोमवार को 58 दिन बाद जिले ललितपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्तों ने विकास भवन में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । इसके साथ ही बाल विकास के डायरेक्टर राजेन्द्र प्रसाद व बाल विकास मंत्री अनुपमा जयसवाल का पुतला दहन किया । वहां पर उपस्थित सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी करते थी अौर अपनी मांगों को लेकर डटे रहे ।
पुलिस ने की थी रोकने की कोशिश
जब आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मंत्री और डायरेक्टर का पुतला लेकर जलाने के लिए मैदान में आई तो वहां उपस्थित सिविल लाइन चौकी इंचार्ज ने उन्हें रोकने की कोशिश की। वहीं उग्र होकर उनके हाथ से पुतला छीन लिया मगर एक इंस्पेक्टर भला इतनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ कहां तक लड़ सकता था । हालांकि पुलिस ने भरपूर कोशिश की कि वह पुतला न जला सके मगर आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने उसके हाथ से पुतला छीन कर उसमें आग लगा दी और पुतला धूं - धूं कर जल गया ।
इनका कहना है
इस पूरे मामले में आंगनबाड़ी जिला अध्यक्ष प्रतिभा कौशिक का कहना है कि राज्य सरकार हमारी आंगनबाड़ी बहिनों के साथ अन्याय कर रही है । हम उनके न्याय के लिए लड़ते रहेंगे। आज हमारे धरना प्रदर्शन को 58 दिन हो गए है । नगर सरकार ने हमारी सुध नहीं ली । इतने दिनों में सरकार ने एक बार भी हमारी समस्याअों पर ध्यान नहीं दिया। जब तक हमारा अधिकार हमें नहीं मिल जाता हम लगातार आंदोलन करते रहेंगे । अब हमें सरकार चाहे जेल में डाले या फांसी दें मगर हम अपने अधिकार के लिए लड़ते रहेंगे ।
Published on:
18 Dec 2017 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
