27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरोग्य स्वास्थ्य मेला में पहुंच रहे सबसे ज्यादा त्वचा रोगी एक ही छत के नीचे मरीजों को जांच, उपचार और दवा की सुविधा

सम्पूर्ण समाधान की तर्ज पर ग्रामीण एवं शहर के स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला हर रविवार को आयोजित किया जाता है, ताकि मरीजों को एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच, उपचार और दवाएं आदि उपलब्ध हो सकें और उन्हें अलग-अलग बीमारियों के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।

less than 1 minute read
Google source verification
Arogya Health Fair Patients Examined Under One Roof

Arogya Health Fair Patients Examined Under One Roof

ललितपुर. सम्पूर्ण समाधान की तर्ज पर ग्रामीण एवं शहर के स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला हर रविवार को आयोजित किया जाता है, ताकि मरीजों को एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच, उपचार और दवाएं आदि उपलब्ध हो सकें और उन्हें अलग-अलग बीमारियों के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। इस आयोजन का मरीज खूब फायदा ले रहे हैं। स्वास्थ्य मेला के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजेश भारती ने बताया कि जिले में 23 नए स्वास्थ्य केंद्रों एवं नगर के दो स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से मरीजों को लाभ हो रहा है। हमारा प्रयास है कि इस मेला से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। मेला में त्वचा, गैस, सांस, एनीमिया, डायबिटीज, लीवर, जोड़ों के दर्द से संबंधित बीमारी के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा मेला में गोल्डन कार्ड बनवाने, गर्भावस्था व प्रसवकालीन परामर्श, परिवार नियोजन संबंधी साधन एवं परामर्श, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम, टीबी, मलेरिया, डेंगू, कुष्ठ की जानकारी, जांच एवं उपचार निशुल्क प्रदान किया जाता है। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में अभी तक 13940 मरीजों ने चिकित्सीय परामर्श एवं दवा प्राप्त की है।

ये भी पढ़ें: बर्फीली हवाओं से धूप में भी छूट रही है कंपकंपी, लखनऊ में सबसे सर्द रात

ये भी पढ़ें: महिलाओं के मन की बात उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :