ललितपुर. रघुवीर सिंह महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी और बीकॉम सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों का रिजल्ट यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किया गया था वह त्रुटिपूर्ण परीक्षा फल था, जिस कारण उन्हें आगे की कक्षा में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए और उनका परीक्षाफल सुधाकर प्रकाशित करने की मांग उठाई गई। इसके बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ दी गई और मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया, जिसका परिणाम है कि छात्र पिछले दो महीनों से इधर से उधर भटक रहे हैं। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। छात्रों का आरोप है कि बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा उन्हें झूठा आश्वासन दिया जाता है और उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा।