
lalitpur news
ललितपुर. देश को कुपोषण मुक्त करने के उद्देश्य से सितंबर माह पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत आज जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बचपन दिवस बाल सुपोषण उत्सव के रूप में मनाया गया। इस उत्सव में माताएं घर से बना स्वादिष्ट भोजन लाईं और आंगनवाड़ी केंद्र 6 माह से 6 वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों को सामूहिक रूप से भोजन कराया। साथ ही जो बच्चे एक वर्ष पूरे कर चुके हैं उनका भी जन्मदिन मनाया गया|
कार्यकर्म के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा वर्मा ने विकास खंड बिरधा में आंगनबाड़ी केंद्र में जा कर वहाँ उपस्थित सभी बच्चों को स्वादिष्ट एवं पोषण युक्त भोजन कराया| साथ ही जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से उन्होने वहाँ मौजूद माताओं को पोषाहार के फायदे बताए| साथ ही सहजन के पेड़ से होने वाले लाभ बच्चों को पौष्टिक तत्व खिलाने के बारे में बताया और आस पास सफाई रखने को भी कहा|
जखौरा ब्लॉक के पटौरा कलाँ के आंगनवाड़ी केंद्र में भी आज धूम धाम से सुपोषण उत्सव मनाया गया| आंगनवाड़ी कार्यकर्ति प्रतिभा कौशिक ने अपने आंगनवाड़ी केंद्र में माताओं द्वारा बने विभिन्न व्यंजन जैसे हलुआ, लड्डू,दलिया,खिचड़ी आदि का बच्चों को सामूहिक भोज करवाया। साथ ही एक वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों का भी जन्मदिन मनाया गया।
इसके साथ ही यूनीसेफ के मंडल कोऑर्डिनेटर संजय कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र महर्रा जाकर बचपन दिवस मनाया गया। उन्होने बताया इस गाँव में 3 अतिकुपोषित बच्चे है,जिन्हें एनआरसी में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। उन्हीं बच्चों में से मानसी जो एक वर्ष पूरा कर रही थी उसका जन्मदिन दिन मनाया गया।
एक नज़र जनपद के आंकड़ो पर-
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 2015 -2016 के अनुसार जनपद में 0-5 वर्ष तक के 40.7 बच्चे बौनेपन का शिकार है, वही 48.8 प्रतिशत बच्चे ऐसे हैं जो कम वज़न की श्रेणी में आते हैं।
Published on:
05 Sept 2019 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
