ललितपुर. देश में बढ़ रही हिंदू विरोधी और देश विरोधी इस्लामिक गतिविधियों के संबंध में बजरंग दल की जिला कार्यकारिणी ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में राष्ट्रपति को अवगत कराया गया कि पिछले कुछ वर्षों से देश में हिंदू विरोधी व देश विरोधी इस्लामिक जिहादी गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है। हिंदूओं के धार्मिक स्थलों को तोड़ा जाता है। वहीं मॉब लिंचिंग के नाम पर झूठी घटनाओं को बढ़ाकर-चढ़ाकर दिखाया जाता है। गौ रक्षकों रामभक्तों और अन्य राष्ट्र वादियों को बदनाम करने के षडयंत्र रचने का प्रयास भी किया जाता है।
भारत की छवि हो रही शर्मसार
बजरंग दल ने मासूम बच्चियों के साथ होने वाले बलात्कार पर भी कहा। ज्ञापन में कहा गया छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार भारत की छवि को शर्मसार कर रहा है। जिहादी आतंकवाद की बात हो या लव जिहाद की, हिंदुओं की आस्था पर इस्लामिक लोगों ने हमेशा हमला किया है। जिस कारण कई जगह से हिंदुओं का पलायन भी जारी है। रांची, बंगाल और कर्नाटक में हिंदुओं पर हो रहे सतत आक्रमण जानलेवा हमलों के साथ राजधानी-दिल्ली के व्यवसाय केंद्र चांदनी चौक क्षेत्र में स्थित मंदिर में हिंदू धर्म पर आक्रमण हुआ है, जिससे इन इस्लामिक गतिविधियों से हिंदू समाज में आज काफी आक्रोश है।
ये भी पढ़ें: मायके लौटी युवती हुई गायब, प्रेमी के घर में भूसे की कोठी में मिली इस हालत में, लगाया यह आरोप
बलात्कार को रोकने के लिए कानून
इस ज्ञापन के माध्यम से बजरंग दल ने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की कि देश में बढ़ती इस्लामिक गतिविधियों के साथ-साथ बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार, हिंदुओं के शोषण और उनके पलायन को रोकने कानून बनाया जाए। सभी जिहादी तथाकथित सेक्युलर वादी अराजक तथा अराष्ट्रीय तंत्र के मिथ्या प्रचार तथा प्रत्यक्ष और परोक्ष हमलों पर अंकुश लगाकर शांत प्रिय हिंदू समाज तथा राष्ट्रीय मूल्यों की रक्षा करें। ज्ञापन पर जिला सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद दिनेश साहू सह संयोजक बजरंग दल अभिषेक निरंजन शुभम कौशिक मनोज साहू नीलेश सिंह ठाकुर संतोष कुमार मनीष अहिरवार उत्कर्ष साहू के साथ 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।