
कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन के लिए बंद हुआ बैंक
ललितपुर. जनपद में कोरोनावायरस (Coronavirus) से फैलने वाले संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पिछले चार दिनों में लगातार कम मरीज निकलने से जनपद वासियों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन एक बार फिर सोमवार को एक साथ नए 41 मरीज पॉजिटिव पाए जाने से एक बार फिर हड़कंप जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच के दौरान पंजाब नेशनल बैंक की ग्रामीण शाखा के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकलने से एक बार फिर हड़कंप मच गया। इसके पहले भी कई पुलिस कर्मचारी बैंक कर्मचारी डॉक्टर कई कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोनावायरस के संक्रमण से संक्रमित हुए बैंक कर्मचारी विकास खण्ड विरधा के स्थानीय कस्बे मैं संचालित पंजाब नेशनल बैंक का मामला है। यहां तीन कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद बैंक तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
Published on:
30 Sept 2020 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
