ललितपुर. क्षेत्र के बाहुबली व आपराधिक प्रवृत्ति के हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता के अपनी पत्नी के साथ भारतीय जनता पार्टी (Bhariya Janta Party) में शामिल होने की खबर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनपा जो धरातल पर दिखाई भी दिया। थाना जखौरा के अंतर्गत ग्राम बांसी निवासी दबंग सपा नेता लीलाधर उर्फ कुल्लू दुबे के अपनी जिला पंचायत सदस्य पत्नी रचना दुबे के साथ भाजपा में शामिल होने की खबर जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को लगी, वो आक्रोशित हो उठे। करीब दो दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए अनशन पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा में अपराधियों, भूमाफिया (Land Mafia) एवं शराब माफियाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का उतपीड़न करने वाले दबंग हिस्ट्रीसीटर लीलाधर दुबे का यहां कोई काम नहीं है। वह मौकापरस्त नेता हैं, जो मौके पर अपनों को ही धोखा देता है। वह जब समाजवादी पार्टी का नहीं हुआ तब हमारा क्या होगा।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव को लगा तगड़ा झटाका, पहली बार फंसे अपनी ही बात में, भाजपा सांसद ने सबके सामने पकड़ा झूठ
70 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है इनके खिलाफ-
इस मामले में भाजपा के जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी ने भी लीलाधर और कुल्लू दुबे को आपराधिक प्रवृत्ति का हिस्ट्रीशीटर व्यक्ति बताया है। उन्होंने यह भी बताया कि लीलाध उर्फ कुल्लू दुबे पर जनपद के अलग-अलग थानों में 70 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और इनकी हिस्ट्रीसीट भी खुली हुई है। उन्होंने कुल्लू दुबे तथा जिला पंचायत सदस्य उनकी पत्नी रचना दुबे की भाजपा में सदस्यता लेने की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इन दोनों का हमारे पास अभी तक कोई आवेदन नहीं आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी की मिस कॉल सदस्यता भी चल रही है। अगर उन्होंने पार्टी के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देकर सदस्यता ग्रहण कर ली हो, तो इस बात की मुझे कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें- सिर्फ अखिलेश ही नहीं, बसपा महासचिव समेत यूपी के इन नेता व मंत्रियों की भी सुरक्षा घटी, देखें पूरी लिस्ट