ललितपुर

बीएसपी के दिग्गज नेता का हुआ निधन, पार्टी में छाई शोक की लहर

महरौनी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे पंडित राम कुमार तिवारी का चेन्नई में इलाज के दौरान निधन हो गया।  

less than 1 minute read
Jun 25, 2019
बीएसपी के दिग्गज नेता का हुआ निधन, पार्टी में छाई शोक की लहर

ललितपुर. महरौनी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे पंडित राम कुमार तिवारी का चेन्नई में इलाज के दौरान निधन हो गया। पूर्व विधायक रामकुमार तिवारी पिछले कई सालों से बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज देश के कई अस्पतालों में चल रहा था। उनकी हालत बिगड़ने के साथ ही उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

पंडित राम कुमार तिवारी पहले भाजपा में जिला अध्यक्ष के पद पर रहे उसके बाद भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और उसी पार्टी की टिकट पर महरौनी विधानसभा से 2007 में पहली बार विधायक चुने गए थे। वह एक सफल ठेकेदार भी थे पिछले कई सालों से वह बीमारी के चलते भोपाल शहर में अपना आशियाना बनाए हुए थे। बीमारी के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई जिससे उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने सोमबार की सुबह अपनी अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर सोमबार को देर रात तक गृह जनपद पहुंचने की संभावना है।

Published on:
25 Jun 2019 07:43 am
Also Read
View All

अगली खबर