
lalitpur crime
ललितपुर. हाल ही में पूर्व सपा जिला अध्यक्ष कैलाश यादव और उनके परिवार पर मारपीट तथा अंग-भंग संगीन मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उनके साथ परिवार के सदस्यों को भी जेल जाना पड़ा था। हाल ही में पुलिस ने उन लोगों पर दर्ज पुराने मामलों को तलाश कर पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उन पर गैंग्सटर एक्ट की कार्यवाही की है। पूर्व सपा जिला अध्यक्ष कैलाश यादव के साथ उनके परिवार की 4 सदस्यों पर गैंग्सटर एक्ट की कार्यवाही हुई है, जिनमें गैंग लीडर कैलाश यादव, राजेश, इंदल यादव पुत्रगण प्यारे लाल यादव तथा भवानी यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी तालाबपुरा आदि पर सदर कोतवाली के तत्कालीन कोतवाल जयप्रकाश राम ने 2/3 गैंग्सटर एक्ट के तहत पाबंद किया है। इन सभी के ऊपर लगभग 50 के आसपास आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन सबके ऊपर आरोप है कि गैंग लीडर कैलाश यादव द्वारा अपने सदस्यों के साथ जनता के लोगों को मारपीट कर तथा धमकाकर आतंकित करते थे तथा आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे।
यह था पूरा मामला-
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला तालाबपुरा में कैलाश यादव के परिवार और गंगाराम सेन के परिवार के बीच विवाद काफी समय से चला आ रहा था। गंगाराम सैन कैलाश यादव की कई शिकायतें पुलिस से कर चुका था, मगर पुलिस ने पर्याप्त कार्यवाही नहीं कीष जिसका परिणाम यह हुआ कि कैलाश यादव के साथ उनके भाइयों एवं पुत्रों ने मिलकर गंगाराम सेन और उसके परिवार के साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट की थी। तथा घर में रखे रुपए भी लूट लिए थे। ऐसा आरोप गंगाराम सेन ने कैलाश यादव पर लगाया था। इस मारपीट में गंगाराम सेन की हाथ की उंगली भी आरोपियों ने अपने मुंह से काट ली थी तथा अंग भंग कर दिया था एवं उनके पुत्रों के साथ बेरहमी से लाठी, लोहे की रॉड, कुल्हाड़ी आदि से बेतहाशा मारपीट की गई थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए थे।
पुलिस को इस मामले में गंगाराम सैन ने तहरीर भी दी थी, मगर पुलिस ने पर्याप्त कार्यवाही नहीं की और कैलाश यादव दबंगई के बल पर आजाद घूमता रहा। उसके बाद जब पीड़ित को न्याय नहीं मिला एवं उसकी डॉक्टरी रिपोर्ट भी डर धमकी के बल पर बदलवा दी गई तो पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी के दरबार में अपनी गुहार लगाई एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी पीड़ित परिवार मिला।
उपमुख्यमंत्री के आदेश का हुआ असर-
उप मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्यवाही करने का आदेश पुलिस को दिया। उपमुख्यमंत्री के आदेश के बाद जनपद पुलिस हरकत में आई एवं कैलाश यादव और उसके परिवार पर 7 सी क्रिमिनल एक्ट में कार्यवाही कर कैलाश यादव और उनके भाइयों एवं पुत्र को जेल भेज दिया तथा पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि उन पर गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट में भी कार्यवाही की जाएगी । क्योंकि उनका आपराधिक इतिहास काफी लंबा था, उसी के तहत यह गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है।
कैलाश यादव पूर्ववर्ती सपा सरकार में जिला अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं तथा वर्तमान समय में ब्लॉक जखौरा के ब्लॉक प्रमुख भी है। इनके पिता प्यारे लाल यादव पुराने हिस्ट्रीशीटर है तथा कैलाश यादव एवं उनके पुत्र तथा भाइयों पर भी 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें गाली गलौज मारपीट तथा अंग-भंग जैसे संगीन मामले भी है । कैलाश यादव तथा उनका परिवार इसके पहले पूर्ववर्ती सरकारों में सत्ता के संरक्षण में मोहल्ले तथा जनपद में मारपीट के बल पर डर का अपना दबदबा बना कर लोगों के साथ भय राजनीति करते चले आ रहे थे जो अब समाप्ति की ओर है।
Published on:
01 Mar 2018 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
