scriptबैंक मैनेजर सहित अकाउंटेंट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, केसीसी से निकाले थे तीन लाख रुपए | Case Registered fraud against PNB bank manager or Accountant | Patrika News

बैंक मैनेजर सहित अकाउंटेंट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, केसीसी से निकाले थे तीन लाख रुपए

locationललितपुरPublished: Mar 15, 2020 02:58:57 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

– किसान के केसीसी खाते से 3 लाख से अधिक हड़प करने का आरोप- बैंक मैनेजर सहित अकाउंटेंट पर पैसे निकाल कर बाद में जमा करने का आरोप- किसान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर किया मामला दर्ज

बैंक मैनेजर सहित अकाउंटेंट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, केसीसी से निकाले थे तीन लाख रुपए

PNB BANK

ललितपुर. देश की राष्ट्रीय कृत बैंकों के साथ-साथ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखाओं में भी घपलेबाजी और धांधली चरम पर है। कभी भी किसी के अकाउंट से बैंक स्टाफ एक राय होकर धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लेता है और जब पीड़ित व्यक्ति द्वारा शोरगुल मचाया जाता है तो उसके बैंक खाते में वापस पैसा जमा कर दिया जाता है।

ऐसा ही एक मामला थाना जखौरा के अंतर्गत ग्राम बासी में संचालित एक राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा में सामने आया है। जिस के संबंध में थाना जखौरा के अंतर्गत ग्राम खिरिया खुर्द निवासी हरिशंकर पुत्र रामदास ने थाना जखौरा पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि कस्बा बांसी में संचालित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में तैनात बैंक मैनेजर और अकाउंटेंट ने धोखाधड़ी कर बैंक की शाखा में संचालित उसके केसीसी खाते से 3 लाख 7 हजार रुपए निकाल लिए। उसे

जब इस बात का पता चला और उसने खाते से गायब पैसों के बारे में जानकारी करनी चाहिए तब उसे बैंक से चलता कर दिया गया और उसके खाते के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। लेकिन जब उसने पुलिस में मामला दर्ज कराने की धमकी दी तब अकाउंटेंट और मैनेजर ने मिलकर उसके खाते में पैसे जमा कर दिए। थाना जखौरा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर आरोपी बैंक मैनेजर अकाउंटेंट के खिलाफ धारा 420 में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो