19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ललितपुर

वीडियो: पंचतत्व में विलीन हुए चरण सिंह, तिरंगे में लिपटे लाल की आखिरी झलक पाने उमड़े लोग

सिक्किम में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले चरन सिंह का पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हुआ।

Google source verification

तिरंगे झंडे में लिपटा ललितपुर के चरन सिंह का पार्थिव शरीर सुबह करीब सात बजे महरौनी पहुंचा। करीब एक बजे शहीद चरण सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। इस दौरान शहीद चरण सिंह की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर किसी की आखें नम थी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग आंगन से लेकर छत तक एक अंतिम झलक के लिए उमड़े पड़े हैं। चरण सिंह के बड़े भाई के लड़के ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी है।

शरीर जब गांव पहुंचा तो श्रम एवं योजना राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, डीएम आलोक सिंह, एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी सहित कई प्रमुख लोगों ने पुष्पचक्र चढ़ाकर चरन सिंह को श्रद्धांजलि दी।