8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोरारी बापू की कथा में हुए शामिल हुए सीएम योगी, कहा- यूपी में रामराज्य, श्रीराम का जीवन सभी के लिए प्रेरणा

सीएम योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड के ललितपुर पहुंचे जहां उन्होंने कचनौदा बांध पेयजल योजना का निरीक्षण किया और मोरारी बापू के कार्यक्रम में शामिल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Yogi on Gorakhpur Visit Launch 143 corers projects

CM Yogi on Gorakhpur Visit Launch 143 corers projects

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बुंदेलखंड के ललितपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कचनौदा बांध पेयजल योजना का निरीक्षण किया। सीएम ने पुलिस लाइन सभागार में बैठक के बाद किसी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल रहे। इसके बाद वह मोरारी बापू के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे आप सबके बीच आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

यूपी में रामराज्य

उन्होंने कहा कि यूपी में रामराज्य है। रामराज्य का अर्थ ही होता है 'कोई भेदभाव ना हो।' सरकार बिना भेदभाव काम कर रही है। अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। श्रीराम का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में लोगों के लिए राशन की व्यवस्था की गई। सभी को फ्री वैक्सीन, फ्री इलाज, फ्री टेस्ट की सुविधा दी।

मोरारी बापू का लिया आशीर्वाद

सीएम योगी मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए। उन्होंने मोरारी बापू का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ जल शक्तिमंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी झांसी के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने झांसी मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लम्बित कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यों का नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि संचालित कार्य निर्धारित समय सारिणी एवं मानकों के अनुरूप पूर्णता की ओर बढ़ें। निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा होने पर लागत में कमी आती है और जनता को समय से विकास योजनाओं का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। इनका नियमित अनुश्रवण मुख्य विकास अधिकारी एवं एडीएम नमामि गंगे द्वारा किया जाना चाहिए।