
rangdari
ललितपुर. जहां एक ओर योगी सरकार कानून व्यवस्था ठीक कर जनता में कानून के प्रति विश्वास कायम करने में लगी हुई है, वहीं गांव के कुछ दबंग जबरन घर में घुसकर लोगों के साथ गाली-गलौज कर रंगदारी मांग रहे हैं। तथा ना देने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं एेसा ही एक ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुआताल में सामने आया है।
यह है पूरा मामला
ग्राम कुआताल निवासी मर्दन सिंह के पुत्र मनोज कुमार से गांव के ही दबंग पुन्नू उर्फ नरेंद्र पुत्र बृजेंद्र सिंह के साथ 13 ज्ञात व्यक्ति जबरन रंगदारी मांगी और ना देने पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। जिसके संबंध में उन्होंने न्यायालय में 16 अक्टूबर 2017 को एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि गांव के दबंग पुन्नू उर्फ नरेंद्र अपने 13 अज्ञात साथियों के साथ जबरन उसके घर में घुस आया और गाली-गलौज कर २० हजार रुपए की रंगदारी मांगने लगा। जब मनोज ने रंगदारी देने से मना कर दिया और गाली गलौज का विरोध किया तो नरेंद्र और उसके साथी जो पहले से ही लाठी बलम कुल्हाड़ी आदि से लैस थे उस पर उसकी पत्नी व भाई पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस हमले में मनोज और उसका परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया शोर मचाने पर उपरोक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले और भागते हुए एक मंगलसूत्र भी ले गए। जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की और जब सुनवाई नहीं हुई तो फिर न्यायालय का सहारा लेना पड़ा।
न्यायलय ने कोतवाली पुलिस को दिया आदेश
जब एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित ने न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई तो न्यायालय ने पूरी बात को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को १४७ 148 149 323 324 325 326 452 307 382 386 388 504 506 आदि धाराओं में मामला पंजीकृत करने का आदेश दिया । कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
Published on:
25 Feb 2018 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
