
मोबाइल पर अश्लील संदेश भेज कर किया बहू को परेशान, विरोध करने पर घर में घुस कर की अभद्रता
ललितपुर. सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने सपुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नदीपुरा निवासी विशेष समाज से ताल्लुक रखने वाले दबंग प्रव्रत्ति के आरिफ खान उनकी बहू को परेशान कर रहा है। उसका आरोप है कि उसने कहीं से उनकी बहू का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया और उसके बाद वह लव जिहाद जैसे अश्लीलता भरे मैसेज उसके मोबाइल पर करने लगा। जब उनकी बहू द्वारा उसके इस मैसेज का विरोध कर आक्रोश जताया गया तो उसने दबंगई दिखाते हुए उसके घर में घुस कर उसकी बहू के साथ अभद्रता की और छेड़खानी जैसी घटना को अंजाम दिया। सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर महिला की तहरीर के आधार पर दबंग आरोपी के खिलाफ 354, 452 और 66डी आईटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। इस मामले की विवेचना साइबर सेल प्रभारी को सौंपी गई है।
Published on:
13 Feb 2021 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
