7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल पर अश्लील संदेश भेज कर किया बहू को परेशान, विरोध करने पर घर में घुस कर की अभद्रता

सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने सपुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नदीपुरा निवासी विशेष समाज से ताल्लुक रखने वाले दबंग प्रव्रत्ति के आरिफ खान उनकी बहू को परेशान कर रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
मोबाइल पर अश्लील संदेश भेज कर किया बहू को परेशान, विरोध करने पर घर में घुस कर की अभद्रता

मोबाइल पर अश्लील संदेश भेज कर किया बहू को परेशान, विरोध करने पर घर में घुस कर की अभद्रता

ललितपुर. सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने सपुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नदीपुरा निवासी विशेष समाज से ताल्लुक रखने वाले दबंग प्रव्रत्ति के आरिफ खान उनकी बहू को परेशान कर रहा है। उसका आरोप है कि उसने कहीं से उनकी बहू का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया और उसके बाद वह लव जिहाद जैसे अश्लीलता भरे मैसेज उसके मोबाइल पर करने लगा। जब उनकी बहू द्वारा उसके इस मैसेज का विरोध कर आक्रोश जताया गया तो उसने दबंगई दिखाते हुए उसके घर में घुस कर उसकी बहू के साथ अभद्रता की और छेड़खानी जैसी घटना को अंजाम दिया। सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर महिला की तहरीर के आधार पर दबंग आरोपी के खिलाफ 354, 452 और 66डी आईटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। इस मामले की विवेचना साइबर सेल प्रभारी को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को सौर ऊर्जा से संचालित करने की पहल, बोगियों में सोलर पैनल लगाने की कवायद तेज

ये भी पढ़ें: 2022 विधानसभा चुनाव के पहले समाजवादी विचारधारा के लोगों को इकट्ठा कर रही प्रसपा: शिवपाल सिंह यादव