ललितपुर. जिले में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला हरदीला निवासी 35 वर्षीय रामू कुशवाहा सुबह पांच बजे बुवाई कार्य के लिए खेत में जाने के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे के आसपास उनका शव आरटीओ ऑफिस के पास मिला। लोगों ने परिवार वालों को सूचना दी। परिजनों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपनी अभिरक्षा में उसका पोस्टमार्टम कराकर शव को घर ले आए और अपनी ही अभिरक्षा में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को घर पर 10 मिनट भी नहीं रहने दिया और जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार करा दिया।