30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- भूमाफियाओं को छोड़ेंगे नहीं, गरीब को छेड़ेंगे नहीं

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ललितपुर में कहा कि सरकार अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। भूमाफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा और गरीबों को छेड़ा नहीं जाएगा।

2 min read
Google source verification
deputy-cm-keshav-prasad-maurya-said-will-not-spare-the-land-mafia-and-will-not-tease-the-poor.jpg

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ललितपुर भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। साथ ही समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से विकास की गंगा बह रही है और कई ऐसे उत्कृष्ट कार्य हुए हैं, जो ऐतिहासिक उदाहरण भी बनेंगे। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में 20 से 25 साल तक भाजपा की सरकार रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। भाजपा के शासन में भूमाफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा और गरीबों को छेड़ा नहीं जाएगा।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हेलीकॉप्टर से नाराहट के बरगौरा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने शिव मंदिर स्थित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने आगामी नगर निकाय, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव में भाजपा को जिताने का आह्वान किया।

यह भी पढ़े - डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का चढ़ा पारा, डॉक्टरों को जमकर फटकारा

डीएम को दिए अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश

उन्होंने इस दौरान पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि फर्जी मुकदमे दर्ज कराने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। साथ ही जिले में अवैध शराब की दुकानों को हटाया जाए। उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल समस्या समाधान करने के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं। साथ ही जिन विभागों के अधिकारियों के पद खाली हैं, उनकी सूची उपलब्ध कराएं।

यह भी पढ़े - आजम खां पर अभिनेत्री जयाप्रदा का तंज कहा, अपनी करनी की सजा मिली

आजम खान को लेकर दिया ये बयान

मीडिया से वार्ता करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आजम खान को लेकर कहा कि नेताओं को इस कार्रवाई से सबक लेना चाहिए। नेताओं को किसी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस दौरान राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, जिलाध्यक्ष भाजपा राजकुमार जैन, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों भी मौजूद रहे।