23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार के निर्देशों के बावजूद भी सुबह से ही खुला स्कूल, परीक्षाएं भी कराई सम्पन्न

गांव में संचालित भुवन देवी प्रजापति मेमोरियल हाई स्कूल को सुबह से ही संचालित किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा परीक्षाएं भी संपन्न कराई गई।

2 min read
Google source verification
योगी सरकार के निर्देशों के बावजूद भी सुबह से ही खुला स्कूल, परीक्षाएं भी कराई सम्पन्न

ललितपुर. जहां एक ओर कोरोना वायरस से फैलने वाली संक्रामक बीमारी से पूरा भारत चपेट में है जिसके चलते भारतवर्ष के कई राज्यों में इसे महामारी घोषित कर इमरजेंसी लागू कर दी गई है। जिसके तहत स्कूल मॉल भीड़ वाले स्थानों पर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है एवं हाल ही में होने वाली सभी परीक्षाओं को भी 2 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है। जिसका शासनादेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया था। इसके बावजूद जनपद ललितपुर के ब्लाक बार के अंतर्गत ग्राम बरौदा डांग के भुवन देवी प्रजापति मेमोरियल हाईस्कूल के स्कूल प्रशासन द्वारा शासन प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर कोरोना वायरस के खतरे को अनदेखा किया जा रहा है।

गांव में संचालित भुवन देवी प्रजापति मेमोरियल हाई स्कूल को सुबह से ही संचालित किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा परीक्षाएं भी संपन्न कराई गई। जबकि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कल ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट कर दिया था कि 18 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे तथा सभी परीक्षाएं निरस्त की जाती हैं। जिसका आदेश लिखित रूप से भी सभी प्रशासनिक अधिकारियों स्कूल प्रशासनों को भिजवा दिया गया। इन सबके बावजूद आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर स्कूल का संचालन करना बड़ी ही लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना हरकत है।

ये भी पढ़ें - Indian Railway : कोरोना वायरस के चलते रेल यात्रियों की संख्या में आई भारी कमी, ट्रेनें हो सकती हैं रद्द

इतना ही नहीं इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। इस मामले में ब्लाक के अंतर्गत ग्राम चांदरा के पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि स्कूल को सुबह ही खोला गया था एवं सुबह से दोपहर तक परीक्षाएं भी संपन्न कराईं गईं। इस बारे में जब डीआईओएस रमा शंकर से बात की गई तो उन्होंने तत्काल फोन कर स्कूल प्रशासन से बात करें स्कूल को बंद कराया लेकिन अभी तक स्कूल प्रशासन के खिलाफ कोई वैधानिक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई जो अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाने के लिए काफी है।