
DM wife
ललितपुर. ललितपुर में जिलाधिकारी की पत्नी राजकुमारी ने यू-टर्न ले लिया है। अस्पताल से जारी हुए पहले वीडियो में उन्होंने अपने पति ललितपुर जिलाधिकारी ए दिनेश कुमार पर उत्पीड़न व जान से मारने का आरोप लगाया था। उस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने एक और वीडियो जारी कर इसे अपना फैमिली मैटर कहते हुए वीडियो को पुराना बताया है। नए वीडियो में राजकुमारी अपने पति के साथ दिख रही हैं, हालांकि जो टी-शर्ट व पहनी है वहीं टी-शर्ट वह पहले वीडियो में भी पहनी थीं। जारी नए वीडियो में वह कह रही हैं कि यह उनका फैमिली मैटर है। वीडियो वायरल कैसा हुआ इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह कल थोड़ा गुस्सा हो गईं थीं। इस वजह उन्हें डिप्रेशन हो गया था। इसी हालत में उन्होंने पहले वीडियो रिकॉर्ड किया था। यह वीडियो आज किसने और कैसे वायरल कर दिया, उन्हें नहीं पता।
पहले वीडियो में था यह-
इससे पहले रविवार सुबह ललितपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार की पत्नी का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पति पर उत्पीड़न का आरोप लगा रही हैं। उनका कहना है कि वह मदद मांगने के लिए थानों में दर-दर भटक रही हैं, लेकिन उनके पति इतने प्रभावशाली हैं कि किसी ने उनकी नहीं सुनी। वह न्याय चाहती हैं। राजकुमारी किसी अस्पताल में दिख रही हैं। परिवार को टॉर्चर करने का आरोप लगा रही है। वह कह रही हैं कि यदि उनकी मौत होती है तो इसके लिए उनके पति जिलाधिकारी जिम्मेदार होंगे।
Published on:
01 Nov 2020 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
